Are You Getting 3-4 Days Leave On New Year Visit Mount Abu Lifestyle

आप भी अगर न्यू ईयर में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. न्यू ईयर में इस बार एक लंबा वीकेंड है. शनिवार-रविवार और सोमवार समेत तीन दिन की छुट्टी है. कई लोग सोच रहे हैं कि न्यू ईयर को हर जगह भीड़ होती है और होटल आदि बुक हो जाते हैं. इस प्रकार अचानक कहां जाएं? तो, आपको दिल्ली और उसके आस-पास के पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचने की कोशिश करनी चाहिए. यहां अधिक भीड़ हो सकती है. इसलिए, थोड़ी दूरी चलें लेकिन एक ऐसे स्थान पर जाएं जो दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है. जैसे कि माउंट आबू.

माउंट आबू में विंटर फेस्टिवल एक सांस्कृतिक उत्सव है जो रंगीन आतिशबाजी, सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियां, संगीत कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं आदि के साथ आपको मोहित करता है. यह वार्षिक उत्सव नक्की झील के करीब होता है. यहां घूमर और सूफी कथक जैसे लोक नृत्य, कविता पाठ, और पतंगबाजी जैसी गतिविधियां होती हैं. आप इस सब का आनंद ले सकते हैं.

माउंट आबू का नक्की झील

माउंट आबू में आप दिलवाड़ा जैन मंदिर, नक्की झील, और पीस पार्क घूम सकते हैं. इसके अलावा इस शहर में आपको कई और स्थानों की यात्रा करने का अवसर मिलता है. यहां आप खरीददारी कर सकते हैं और बहुत कुछ खा सकते हैं और पी सकते हैं. माउंट आबू के नक्की झील के पास सनसेट पॉइंट है. यहां सूर्यास्त के समय का दृश्य बहुत ही सुंदर और देखने योग्य है.

कैसे जाएं माउंट आबू

आराम से पहुंचने के लिए, या तो उदयपुर हवाई अड्डे के लिए फ्लाइट लें या अबु रोड रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन लें. न्यू दिल्ली से माउंट आबू पहुंचने का सबसे सस्ता तरीका है उदयपुर के लिए ट्रेन, फिर माउंट आबू के लिए. यदि आप बहुत ज्यादा घूमने के लिए सक्षम नहीं हैं, तो भी आपको फिर भी ताजगी महसूस होगी. यह छोटी सी यात्रा आपके लिए यादगार और सुंदर होगी. 

ये भी पढ़ें: ये है भारत के सबसे महंगे हिल स्टेशन, यहां घूमने के लिए करनी होगी मोटी रकम खर्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *