Are you dating a married man Be ready for these Dramas

शादीशुदा पुरुषों के साथ डेटिंग का चलन नया नहीं है, लेकिन पिछले कुछ सालों से इसका चलन और बढ़ गया है. वर्तमान समय में डेटिंग एप्स के कारण यह पहले से भी आसान हो गया है. भारत में एक शादीशुदा पुरुष के साथ संबंध बनाना कानूनी रूप से गलत नहीं है. कई महिलाएं इस संबंध में अपने भविष्य को बर्बाद कर देती हैं. यदि आप भी किसी शादीशुदा पुरुष की ओर आकर्षित हैं, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

झूठ का सहारा

कोई भी शादीशुदा पुरुष आपके साथ संबंध बनाने में सत्य का सहारा नहीं ले सकेगा, क्योंकि उसको हर अवसर पर अपनी पत्नी और दोस्तों को झूठ बोलना होगा. क्योंकि हमेशा डर लगे रहेगा. कहीं किसी को इस संबंध के बारे में पता न चल जाए. इसका मतलब है कि सत्य के सहारे एक कदम भी बढ़ाना मुश्किल है. आपको भी लगेगा कि कहीं न कही कुछ गलत हो रहा है.

प्राथमिकता नहीं 

इस प्रकार के संबंध में रहते समय आप कभी भी एक शादीशुदा पुरुष के लिए प्राथमिकता नहीं बन सकतीं. क्योंकि उस व्यक्ति की पत्नी को वह सबसे पहले प्राथमिकता देगा. यदि उनकी पत्नी अचानक फोन करती है तो वह आपको छोड़कर तुरंत अपने परिवार की ओर जाएगा. आप हमेशा उसके जीवन में ‘दूसरी लड़की’ की तरह रहेंगीं.

मन में डर 

यदि आप किसी शादीशुदा पुरुष के साथ डेट करती हैं तो आपको अपने रिश्ते को गुप्त रखना होगा, क्योंकि अगर सभी को पता चलता है, तो आपके बॉयफ्रेंड के लिए समस्याएं उत्पन्न कर हो सकता है. आप सभी के सामने या सोशल मीडिया पर अपने प्रेम को व्यक्त नहीं कर पाएंगीं, जिससे आप अंदर से दबावित महसूस करेंगीं. आप अपने प्रेमी को जब चाहें फोन नहीं कर पाएंगीं क्योंकि आपको डर होगा. इसलिए इससे अच्छा है कि आप अपने जीवन में ध्यान दे और ऐसे इंसान को डेट करें जिसके साथ आप बाद में शादी भी कर सकें.

ये भी पढ़ें : शादी को बनाना है खुशहाल तो फॉलो करें ये आसन टिप्स, नहीं होगी लड़ाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *