Are you also planning to go to Dehradun These are the best tourist places which you must visit

अगर आप भी कहीं जाने का प्लान बनाते रहते हैं. तो आप उत्तराखंड का देहरादून जा सकते हैं. यहां पर पर्यटकों के लिए ऊंचे पर्वत और झीलें हैं. यहां की सुंदर घाटियां किसी को भी मोहित कर सकती हैं. अगर आप भी अपने मन को ताजगी देने के लिए एक छोटी सी यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो आप देहरादून की इन जगहों पर जाने का प्लान बना सकते हैं.

रॉबर्स केव

रॉबर्स केव एक पर्यटक स्थल है जो स्थानीय लोगों के बीच गुच्छूपानी के नाम से प्रसिद्ध है. ये पहले के समय के दकैतों की पुरानी गुफाएं थीं, जो अब लोगों के लिए देखने का स्थान बन गई हैं. इन गुफाओं के बीच ठंडे पानी में चलना शरीर और मन दोनों के लिए बहुत आरामदायक होता है. यह देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में स्थित है.

टपकेश्वर

टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. पौराणिक मान्यता के अनुसार प्राचीन काल में भोले शंकर यहां देवेश्वर के रूप में प्रकट हुए थे. इस मंदिर के शिवलिंग पर एक चट्टान से बूंदें लगातार टपकती रहती हैं.

हर की दून

जो लोग ट्रेकिंग का शौक रखते हैं, उन्हें देहरादून की इस सुंदर घाटी में आना चाहिए. यहां मार्च से जून और सितंबर से नवंबर तक ट्रैक का आयोजन किया जाता है. यह घाटी समुद्र तल से 3566 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो उत्तराखंड के सबसे दूरस्थ क्षेत्रों में से एक है.

सहस्त्रधारा

सहस्रधारा देहरादून से केवल 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजपुर गांव के पास है. यहां गर्मियों में बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ होती है. लोग इस जलप्रपात में नहाने के लिए दूर-दूर से आते हैं. माना जाता है कि यहां प्राकृतिक रूप से बहने वाली धाराएं सल्फर की होती हैं और इस जल में नहाने से त्वचा रोगों का इलाज होता है.

मिन्ड्रोलिंग मॉनेस्ट्री

देहरादून की राजधानी क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में मौजूद बुद्ध मंदिर भारत के पर्यटकों के लिए ही नहीं, विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है. इसे मिन्ड्रोलिंग मॉनेस्ट्री भी कहा जाता है. यह मोनास्ट्री 1965 में बनाई गई थी. यहां पर एक ऊंचाई में लगभग 103 फीट की भगवान बुद्ध की मूर्ति है, जो पर्यटकों के लिए एक महान स्थान हो सकता है.

ये भी पढ़ें : One Day Trip: एक दिन की ट्रिप के लिए इन जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन, डबल हो जाएगा मजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *