applying sunscreen daily good for skin or not Know how to use it

टेैनिंग से खुद को बचाने के लिए लोग रोजाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दिन में दो से तीन बार सनस्क्रीन लगाते हैं, ताकि उनकी स्किन काली ना पड़े. लेकिन क्या आप जानते हैं रोजाना सनस्क्रीन लगाना फेस के लिए सही होता है या नहीं? अगर आप नहीं जानते तो यह खबर आपके लिए है आज हम आपको बताएंगे सनस्क्रीन रोजाना फेस पर लगाना फायदेमंद होता है या नहीं?

रोजाना सनस्क्रीन लगाना

रोजाना सनस्क्रीन लगाना आपके चेहरे की त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. जब भी आप धूप में बाहर निकलते हैं, तो सनस्क्रीन लगाते हैं क्योंकि कई रिसर्च में यह बात कही गई है कि क्या सनस्क्रीन आपके फेस पर सीधी सूर्य की किरणों को आने से रोकता है. सनस्क्रीन त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ मुलायम रखने में सहायता करता है. इसके अलावा सनस्क्रीन त्वचा को टैन होने से बचाता है. यही नहीं जानकारी के मुताबिक सनस्क्रीन चेहरे को हमेशा जवां रखता है. 

सनस्क्रीन लगाने का सही समय

सनस्क्रीन को घर से बाहर निकलने के 20 मिनट पहले लगाना अच्छा होता है. जिससे यह अच्छे तरीके से स्किन में घुल जाए. अगर आप लगातार बाहर धूप में है तो हर 2 घंटे में सनस्क्रीन को अपने फेस पर लगा ले. यही नहीं मानसून के सीजन में भी सनस्क्रीन स्किन की रक्षा करता है. सनस्क्रीन को फेस पर लगाते वक्त ध्यान रहे आप इसे गर्दन पर भी लगा सकते हैं.

इसके अलावा आप इसे कान, होठ और पलकों पर भी लगा सकते हैं. इससे आपका पूरा फेस चमकदार बनेगा. रोजाना सनस्क्रीन लगाना त्वचा को सुरक्षित रखने का एक महत्वपूर्ण तरीका है. अगर आप सनस्क्रीन नहीं लगते हैं तो इससे झुर्रियां और चेहरे पर काले धब्बे होने लगते हैं. लेकिन ध्यान रहे कुछ लोगों को सनस्क्रीन से एलर्जी या स्किन से रिलेटेड समस्या हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : Skin Care Tips : जानिए ये 3 ब्यूटी प्रॉडक्ट्स आख़िर एक-दूसरे से कितने अलग हैं और क्या है इसमें खास बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *