Apple Stock Price May Come Down Due Cooling Demand Of IPhone Barclays Downgrades Apple Inc

Apple Stock Price: आने वाले दिनों में आईफोन (iPhone) की डिमांड में कमी आ सकती है जिसका खामियाजा आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल के स्टॉक (Apple Stock Price) को उठाना पड़ सकता है और स्टॉक में आने वाले दिनों में गिरावट आ सकती है. बार्कलेज (Barclays ) ने एप्पल के स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है जिसके चलते स्टॉक में गिरावट के आसार हैं.  

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक बार्कलेज (Barclays ) का मानना है कि एप्पल के आईफोन के डिमांड में सुस्ती देखने को मिल सकती है. टीम लॉन्ग (Tim Long ) के नेतृत्व में बार्कलेज के एनालिस्ट्स ने एप्पल के रेटिंग को घटाकर अंडरवेट कर दिया और प्राइस टारगेट को 161 डॉलर से घटाकर 160 डॉलर कर दिया है और ये माना जा रहा है कि अगले एक साल तक स्टॉक में 17 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है. बार्कलेज के इस रिपोर्ट के बाद प्रीमार्केट ट्रेड में एप्पल का स्टॉक मंगलवार 2 जनवरी, 2024 को 1.4 फीसदी  की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. 

बार्कलेज ने अपने नोट में लिखा, कई तिमाही में निराश करने के बाद भी स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अब इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है. नोट में कहा गया कि आईफोन 15 के वॉल्यूम को लेकर हमारा रुख नेगेटिव है और आईफोन 16 में हमें कोई फीचर्स या अपग्रेड नहीं देखने को मिलेगा जिससे हम कह सके कि ये बेहतर है. 

पिछले साल एप्पल के शेयर में 50 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और इसका मार्केट वैल्यू बढ़कर 3 ट्रिलियन डॉलर तक जा पहुंचा है. निवेशकों का मानना था कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के संकट में रहने के बावजूद एप्पल के डिवाइज की जोरदार मांग देखने को मिलेगी. लेकिन स्टॉक का बीता प्रदर्शन जारी रहेगा इसे लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. चीन की हुआवै (Huawei) के साथ एप्पल को कड़ी चुनौती मिल रही है तो चीनी सरकार विदेशी डिवाइज कंपनियों पर शिंकजा कस रही है. 

ये भी पढ़ें 

Budget 2024: लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार सैलरीड – पेंशनधारकों को दे सकती है सौगात, 75,000 रुपये किया जा सकता है स्टैंडर्ड डिडक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *