कैलिफोर्नियाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

टेक कंपनी एपल ने आज यानी 18 दिसंबर को घोषणा की है कि वह एपल वॉच मॉडल की बिक्री पर रोक लगाने जा रही है। कंपनी इस हफ्ते से अमेरिकी बाजार में एपल वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 खरीदने के लिए अवेलेबल नहीं होंगे।
न्यूज एजेंसी राउटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एपल वॉच अल्ट्रा 2 और एपल वॉच सीरीज 9 अब 21 दिसंबर (गुरुवार) को दोपहर 3 बजे के बाद से अमेरिका में एपल की वेबसाइट से ऑर्डर करने के लिए अवेलेबल नहीं होंगे। वहीं, 24 दिसंबर के बाद एपल के रिटेल स्टोर्स पर भी अवेलेबल नहीं होंगे।
इसके अलावा, ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी करने का आखिरी दिन 24 दिसंबर होगा। हालांकि कंपनी ने भारत और अन्य देशों में इन स्मार्टवॉच की बिक्री पर रोक लगाने की कोई जानकारी नहीं दी है।
ये है विवाद
- कंपनी ने ये फेसला इन स्मार्टवॉच में दिए गए बल्ड ऑक्सीजन फीचर के पेंटेट विवाद के कारण लिया है। दरअसल, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर तकनीक को लेकर ‘एपल’ और मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनी ‘मासिमो’ के बीच लंबे समय से पेटेंट विवाद चल रहा था। मासिमो अपने पल्स ऑक्सीमीटर के लिए प्रसिद्ध है और खुद को ‘आधुनिक पल्स ऑक्सीमीटर का आविष्कारक’ होने का दावा करती है।
- 2020 में मासिमो ने एपल के खिलाफ ट्रेड सीक्रेट्स की चोरी और पेटेंट उल्लंघन के लिए केस दायर किया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि एपल ने वॉच सीरीज 6 के लॉन्च के दौरान उनके 10 पल्स ऑक्सीमीटर पेटेंट का उल्लंघन किया था। इस पर कोर्ट ने मासिमो के पक्ष में फैसला सुनाया था।
- इसके बाद अक्टूबर-2023 में अमेरिकी इंटरनेशनल ट्रेड कमिशन (ITC) ने कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा और फैसला सुनाया कि एपल ने मासिमो के पेटेंट में से एक का उल्लंघन किया है। वॉच में इस्तेमाल किए जा रहे ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के पेटेंट मासिमो के पास हैं, इसलिए एपल इन मॉडल को नहीं बेच सकता।
भारत में दोनों स्मार्टवॉच की बिक्री पर नहीं लगेगा बेन
एपल वॉच SE की बिक्री जारी रहेगी, क्योंकि यह ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ नहीं आती है। इसके साथ ही एपल वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 पर बेन सिर्फ अमेरिका में लागू होगा, इसलिए दोनों वॉच भारत सहित अमेरिका के बाहर बिक्री के लिए अवेलेबल रहेंगे।
साथ ही जिन लोगों ने पहले से ही ब्लड ऑक्सीजन फीचर वाली एपल वॉच खरीदी है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह उनके डिवाइस को किसी तरह से प्रभावित नहीं करेगा।
इस साल सितंबर लॉन्च हुई थीं एपल वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2
कंपनी ने इस साल सितंबर में 8 कलर ऑप्शन में एपल वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 लॉन्च की थी। वॉच सीरीज 9 में डबल टैप फीचर दिया गया है। यानी उंगलियों को दो बार टैप करने पर फोन कॉल उठ जाएगा। डबल टैप से ही फोन कट भी जाएगा।
अमेरिका में एपल वॉच सीरीज 9 के GPS वैरिएंट की कीमत 399 डॉलर है। GPS+सेलुलर की कीमत 499 डॉलर और वॉच अल्ट्रा 2 की कीमत 799 डॉलर है।

