Apple MacBook Air launched in India with M3 chip | एपल मैकबुक एयर M3 चिप के साथ भारत में लॉन्च: लैपटॉप में 2TB स्टोरेज के साथ 18 घंटे की बैटरी लाइफ, कीमत ₹1.14 लाख से शुरू

नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी एपल (Apple) ने भारत में नई M3 चिप के साथ दो नए लैपटॉप एपल मैकबुक एयर लॉन्च किए हैं। इन्हें 13 और 15 इंच की दो स्क्रीन साइज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इनमें 2TB तक का स्टोरेज और 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।

13-इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 1,14,900 रुपए और 15-इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपए रखी गई है। ये 8-कोर GPU ऑप्शन और 10-कोर GPU ऑप्शन में आते हैं। मैकबुक एयर के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया गया है। ये 8 मार्च से ऑफिशियल वेबसाइट और स्टोर पर बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएंगे। इसके अलावा आप इन्हें एपल ऑथराइज्ड रीसेलर्स से खरीद सकेंगे।

एपल मैकबुक एयर M3 : वैरिएंट वाइस प्राइस

13 इंच स्क्रीन, 8-कोर GPU
रैम + स्टोरेज प्राइस
8GB + 256GB ₹1,14,900
13 इंच स्क्रीन, 10-कोर GPU
रैम + स्टोरेज प्राइस
8GB + 256GB ₹1,24,900
8GB + 512GB ₹1,34,900
16GB + 512GB ₹1,54,900
16GB + 1TB ₹1,74,900
24GB + 2TB ₹2,34,900
15 इंच स्क्रीन, 10-कोर GPU
रैम + स्टोरेज प्राइस
16GB+512GB ₹1,74,900
16GB+1TB ₹1,94,900
24GB+2TB ₹2,54,900

पुराने वर्जन M1 से 60% ज्यादा फास्ट
एपल के वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ग्रेग जोस्वियाक ने कहा, ‘मैकबुक एयर हमारा सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा मैक है, किसी भी अन्य लैपटॉप की तुलना में ग्राहक इसे ज्यादा पसंद करते हैं। आज यह M3 चिप और नई क्षमताओं के साथ और भी बेहतर हो गया है।’

उन्होंने बताया कि ‘M3 मैकबुक एयर अपने पुराने वर्जन M1 की तुलना में 60% ज्यादा फास्ट परफॉर्म करता है और यह सबसे तेज इनटेल-बेस्ड मैकबुक एयर की स्पीड से 13 गुना ज्यादा है।’

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *