Anushka Sharma Starrer Prime Video Series Dil Dosti Dilemma Gets A Premiere Date Details Inside – Amar Ujala Hindi News Live

Anushka sharma starrer prime video series Dil Dosti Dilemma gets a premiere date details inside

दिल दोस्ती डिलेमा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्राइम वीडियो ओरिजिनल वेब सीरीज ‘दिल दोस्ती डिलेमा’ की प्रीमियर तारीख की घोषणा कर दी गई है। पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित और अंदलीब वाजिद द्वारा लिखित लोकप्रिय पुस्तक ‘अस्माराज समर’ पर आधारित, यह शो दर्शकों को एक लोकप्रिय, मजाकिया और आकर्षक युवा लड़की अस्मारा की दुनिया की झलक देगा। सीरीज में अनुष्का सेन मुख्य भूमिका में हैं।

‘दिल दोस्ती डिलेमा’ की कहानी

‘दिल दोस्ती डिलेमा’ की कहानी अस्मारा नाम की लड़की के इर्द गिर्द घूमती है। अस्मारा की जिंदगी में गर्मियों की छुट्टी के दौरान एक अनचाहा मोड़ आता है, जब उसे सजा के तौर पर पड़ोस में नाना-नानी के घर भेज दिया जाता है। वह अपने दोस्तों के साथ दिखावा बनाए रखने के लिए कनाडा में होने का नाटक करती है। क्या यह अनुभव एक दुखद सपने, व्यक्तिगत विकास की यात्रा या दोनों बन जाएगा? अस्मारा अपने उतार-चढ़ाव भरे सफर में रिश्तों की अहमियत को समझेगी और कुछ सच्चे दोस्त बनाएगी। साथ ही टिब्बरी रोड की लुभावनी गलियों में अपने पहले प्यार का अनुभव करेगी। 

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

‘दिल दोस्ती डिलेमा’ के कलाकार

दिल को छूने वाली सीरीज ‘दिल दोस्ती डिलेमा’ में सीमा महापात्रा और जहांआरा भार्गव टेन इयर्स यंगर प्रोडक्शंस के बैनर तले क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रही हैं। इसका निर्देशन डेबी राव ने किया है और इसे अनुराधा तिवारी, बग्स भार्गव कृष्णा, राघव दत्त और मंजिरी पुपाला ने लिखा है। सीरीज में उभरते और अनुभवी अभिनेताओं का एक प्रतिभाशाली समूह है, जिसमें अनुष्का सेन, कुश जोतवानी, तन्वी आज़मी, शिशिर शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही श्रुति सेठ, विशाखा पांडे, रेवती पिल्लई, एलीशा मेयर और सुहासिनी मुले भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

‘दिल दोस्ती डिलेमा’ की स्ट्रीमिंग

सोशल मीडिया सेंसेशन अनुष्का सेन के फैंस उनकी इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही वह भी इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। ‘दिल दोस्ती डिलेमा’ का प्रीमियर हिंदी में होगा, जिसके डब तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध होंगे। सीरीज 25 अप्रैल से दुनियाभर में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *