anushka sharma and virat kohli second child delivered in London harsh goenka cryptic post hints

Anusha Sharma Pregnancy: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. हालांकि पिछले लंबे समय से ये जोड़ी अपने दूसरे बेबी को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. लेकिन अभी तक कपल ने इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. इन सबके बीच अब सोशल मीडिया से ये हिंट मिल रहा है कि कपल अपने सेकंड बेबी का वेलकम देश में नहीं बल्कि विदेश में करेंगे. 

तो क्या लंदन में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी अनुष्का शर्मा?
दरअसल, बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी को लेकर एक पोस्ट शेयर कर तहलका मचा दिया है. उन्होंने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘बस अब कुछ दिनों में एक बेबी जन्म लेने वाला है.अब देखना  ये है कि क्या वे अपने पिता की तरह क्रिकेटर बनता है या फिर वह अपनी मां की तरह फिल्मों में करियर बनाएगा.’ 

इसी के साथ उन्होंने ये बताया है कि बच्चे का जन्म लंदन में होगा. वहीं हर्ष गोयनका के इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है. बता दें कि 2020 में विराट कोहली ने अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर दी थी.  वहीं जनवरी 2021 को अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम वामिका कोहली है. हांलाकि, अभी तक कपल ने बेटी का फेस मीडिया में रिवील नहीं किया है. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना चाहते हैं.

इस फिल्म में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा
वहीं अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बहुत जल्द स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty Daughter Birthday: बेटी समीषा का बर्थडे सेलिब्रेट करने फैमिली संग सिंगापुर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, प्रिंसेस लुक में नजर आई एक्ट्रेस की लाडली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *