Anushka Sharma And Virat Kohli Expecting Their Second Child Confirms Ex Rcb Player Ab De Villiers – Amar Ujala Hindi News Live

Anushka Sharma and Virat Kohli expecting their second child confirms EX RCB Player AB de Villiers

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
– फोटो : Instagram

विस्तार


भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस बात का खुलासा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने किया। दरअसल, किंग कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले से अपना नाम वापिस ले लिया था। दावा किया गया है कि वह इस वक्त देश से बाहर अपनी पत्नी के साथ हैं। 

इस बात की काफी चर्चा थी कि विराट की पत्नी अनुष्का दूसरी बार गर्भवती हैं। अब किंग कोहली के खास दोस्त डिविलियर्स ने बड़ा दावा करते हुए बताया है कि स्टार बल्लेबाज के घर एक बार फिर किलकारी गूंजने वाली है। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में इसका खुलासा किया। दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ”यह विराट कोहली के लिए पारिवारिक समय है और अटकलें सही थीं। उनके घर दूसरा बच्चा आने वाला है।”

डिविलियर्स ने प्रशंसक को दिए जवाब में किया खुलासा

इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व क्रिकेटर ने विराट के साथ मैसेज पर हुई चर्चा का जिक्र किया। डिविलियर्स ने कहा, ”मुझे बस यह देखने दीजिए कि उन्होंने क्या कहा। मैं बस आपको (फैंस को) थोड़ा सा प्यार देना चाहता हूं। तो मैंने उसे लिखा ‘कुछ समय से आपसे मिलना चाहता था। आप कैसे हैं?” इसके जवाब में विराट ने कहा, ”अभी मुझे अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है। मैं अच्छा हूं।”

2017 में विराट और अनुष्का ने की थी शादी

भारत के लिए 113 टेस्ट, 292 वनडे और 117 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेल चुके विराट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संग 11 दिसंबर, 2017 को शादी रचाई थी। दोनों ने काफी सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। विराट और अनुष्का एक बच्ची के माता-पिता हैं। उनकी खूबसूरत बेटी का नाम वामिका है। अब एक बार फिर इस स्टार कपल के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं।

इस विषय में बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा, ‘हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। हां, यह परिवार का समय है और चीजें उनके लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि आप खुद के प्रति सच्चे और सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रखते कि आप यहां किस लिए हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *