Anupamaa spoiler mother threaten Paritosh Kinjal Shruti taunt Anuj Kapadia aadhya want to reunite couple

Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा बेहद ही रोमांचक मोड़ पर चल रहा है. अनुपमा और अनुज अलग होकर भी एक-दूसरे से जुड़ने जा रहे हैं. अनुपमा का बेटा पारितोष, अनुज की कंपनी में जॉब करने जा रहा है. इसी के चलते अनुपमा और किंजल, तोषू से नाराज हैं. वहीं श्रुति, अनुपमा को लेकर अनुज को ताना मार रही है.

तोशू ने की यशदीप की बेइज्जती
अनुपमा के बेटे पारितोष ने नशे में अपना आपा खो दिया और उसने अपनी मां के बॉस यशदीप को खूब खरी-खोटी सुनाई. यशदीप के लिए मन में भरी नफरत तोषू ने अनुपमा के सामने उगल दी. तोषू ने यशदीप की काफी बेइज्जती की. अनुपमा ने यशदीप की बेइज्जती करने पर तोषू को खूब फटकार लगाई.


अनुपमा ने दी धमकी
तोशू और किंजल के बीच घर की प्रॉब्लम को लेकर बहस चल रही थी. अनुपमा ने दोनों को डांटते हुए कि मैं यहां तुम्हारा झगड़ा सुनने नहीं आई हूं. मैं यहां केवल तुम्हारी बेटी के लिए आई हूं. अनुपमा ने तोशू-किंजल को धमकी दी कि ये ड्रामा और चला, तो वो घर से चली जाएगी, फिर अपनी बेटी को खुद ही पाल लेना.

श्रुति ने मारा अनुज कपाड़िया को ताना
श्रुति, अनुज कपाड़िया के घर में वापस लौट आई है. श्रुति ने अनुपमा को लेकर, अनुज का ताना मारा. अनुज वापस अपने पुराने लुक में लौट आया है. श्रुति कहती है कि तुम पुराने लुक में ही नहीं, बल्कि पुरानी यादों में भी लौट रहे हो. श्रुति, अनुज को ताना देने पर पछताती भी है, क्योंकि वो उससे बहुत प्यार करती है और ठेस नहीं पहुंचाना चाहती.

आध्या  कराएगी शादी
अनुपमा के प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि आध्या फिर एक बार अनुज कपाड़िया और श्रुति की शादी की तैयारियों में जुट गई है. आध्या ने श्रुति के माता-पिता को भी वेडिंग डेट फिक्स करने के लिए बुला लिया है. अनुज-श्रुति को जब ये बात पता चलती है, तो वो हैरान रह जाते हैं. आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि अनुज-श्रुति के रिश्ते से अनुपमा पर क्या असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: इस एक्टर ने तीन बार की शादी, आज तक नहीं दी एक भी सोलो हिट, फिर भी 200 करोड़ रुपये की है नेट वर्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *