Anupamaa Spoiler Alert 26 December Full Episode Anupama Meets Anuj Kapadia Fiance Shruti At Restaurant

Anupamaa Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा मे 5 साल के लीप के बाद की कहानी दिखाई जा रही है. अनुज और अनुपमा दोनों ही अमेरिका पहुंच गए हैं लेकिन एक दूसरे से अलग हो चुके हैं.जहां अनुज अमेरिका में एक कंपनी चला रहा है तो वहीं अनुपमा को भी नौकरी मिल गई है. चलिए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा….

श्रुति से होगी अनुपमा की मुलाकात 
आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा की मुलाकात रेस्टोरेंट में एक ऐसी लड़की से होगी जिसे फोटोग्राफी का बहुत शौक है और वो फोटो के आधार पर लोगों के बारे में बहुत कुछ बता सकती है. ये लड़की कोई और नहीं बल्कि अनुज की मंगेतर श्रुति होगी. श्रुति को अनुपमा की वाइब बहुत पसंद आएगी और वो उसके साथ कनेक्ट फील करेगी. श्रुति अनुपमा की एक फोटो भी खींच कर रख लेगी. वो अनुपमा को अपना नाम बताएगी लेकिन अनुपमा के नाम बताने से पहले ही श्रुति के पास किसी का कॉल आ जाएगा और वो बाहर चली जाएगी. 

बता दें कि, ये कॉल अनुज का होगा. बाहर अनुज उसका इंतजार कर रहा होगा और उसे हग करके गाड़ी में बैठकर चली जाए. अनुपमा उसे देखने को कोशिश करेगी लेकिन देख नहीं पाएगी. इधर गाड़ी में श्रुति अनुज से पूछेगी की हम शादी कब कर रहे हैं? इसके जवाब में अनुज कहेगा कि सगाई तो हो गई है फिर शादी की इतनी जल्दी क्यों है? ये सुन श्रुति का मुंह उतर जाएगा. 

अनुपमा की याद में शराब पीने लगा है अनुज
इधर रेस्टोरेंट में ओनर अनुपमा का काम चेक करेगा और उसे उसका काम बहुत पसंद आएगा और वो उसे सफाई की नौकरी दे देगा. साथ ही अनुपमा के कहने पर वो उसे रहने की जगह भी दे देगा. वहीं, इस बीच अनुज अपने घर में शराब पीता नजर आएगा. वो बस अनुपमा के बारे में ही सोचता रहता है लेकिन श्रुति को इस बात का एहसास नहीं होने देता. 

अनुपमा और श्रुति का बैग होगा एक्सचेंज
इधर अनुपमा जब रात को चेंज करने के लिए कपड़े निकालने जाएगी तो उसे पता चलेगा कि श्रुति का बैग उसके बैग से एक्सचेंज हो गया है. उधर श्रुति को भी पता चलेगा कि उसका बैग एक्सचेंज हो गया है. दोनों एक दूसरे का बैग खोलकर देखेंगी. जब श्रुति अनुपमा का बैग चेक कर रही होती है तब अनुज को उसका सामान देख कर अनुपमा की याद आ जाएगी. अनुपमा के बैग में अनुज की फोटो भी होती है लेकिन श्रुति उसे निकाल पाती इससे पहले अनुज उसे रोक देता है. उधर अनुपमा भी श्रुति की फोटो एल्बम निकाल लेती हैं लेकिन उसे देखेगी नहीं. 

यह भी पढ़ें: पूरे खान परिवार की मौजूदगी में हुआ था Arbaaz -Sshura का निकाह, एक्टर ने सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें की शेयर, भाई के लिए खुश दिखे सलमान खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *