Site icon News Sagment

अनुपमा स्पॉइलर अलर्ट 14 दिसंबर 2023 वनराज ने परी बर्थडे पार्टी में अनुपमा का अपमान किया, काव्या ने फिर शाह हाउस छोड़ दिया

अनुपमा स्पॉइलर अलर्ट 14 दिसंबर 2023 वनराज ने परी बर्थडे पार्टी में अनुपमा का अपमान किया, काव्या ने फिर शाह हाउस छोड़ दिया

Anupamaa Spoiler Alert 14 December: अनुपमा के बीते एपिसोड में देखा कि शाह निवास में किंजल और तोषू की बेटी परी का बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा है. ऐसे में जहां वनराज नहीं चाहता कि अनुपमा इस पार्टी में आए तो वहीं, अनुपमा बहुत सारे गिफ्ट लेकर शाह हाउस के लिए निकल गई है. आइए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या होने वाला है. 

वनराज करेगा अनुपमा को जलील
अनुपमा परी की बर्थडे पार्टी में पहुंच जाएगी. लेकिन उसे देख कुछ लोग खुश होंगे तो कुछ मुंह बना लेंगे. अनुपमा को अपने घर देख वनराज का मू़ड खराब हो जाएगा और वो उसे खूब जलील करेगा.  इस बीच अनुपमा परी को गोद में उठा लेगी. लेकिन वनराज उससे परी को छिन लेगा. ये देख अनुपमा की आंखो में आंसू आ जाएंगे. लेकिन फिर भी वो अपने इमोशन को कंट्रोल कर सबका मूड ठीक करने की कोशिश करेगी. इसके बाद वनराज सबको केक कटिंग के लिए ले जाएगा और अनुपमा का लाया केक वहां से हटा देगा. इन सबके बाद अनुपमा शाह हाउस से पार्टी छोड़ चली जाएगी. 

अनुपमा के केक को वॉचमैन को देगा वनराज 
केक कटिंग के बाद किंजल अनुपमा का केक ढूंढेगी लेकिन वनराज उसे बताएगा कि वो उसने वॉचमैन को दे दिया है. ये सुन किंजल को गुस्सा आ जाएगा और वो वनराज को चार बातें सुना डालेगी. इधर बापूजी भी अपने बेटे को गलत पर नाराज होंगे. लेकिन बा वनराज के पक्ष में होंगी. इधर अनुपमा जैसे ही कपाड़िया हाउस पहुंचेगी अनुज उसे गले लगा लेगा और उसका मूड ठीक करेगा. वो अनुपमा को चाय बना कर पिलाएगा. इसके बाद अनुज खुद अनुपमा को बताएगा कि वनराज ने तुम्हारा केक हटा दिया था पाखी ने फोटो पोस्ट की थी. ये सुन अनुपमा एक दम निराश हो जाएगी. 

घर छोड़ जाएगी काव्या 
उधर पार्टी खत्म होने के बाद शाह हाउस में सभी बैठे होंगे तभी काव्या अपना सामान लेकर आ जाएगी. वो सबको बताएगी कि उसे घर मिल गया है. इसके बाद वनराज को छोड़ कर पूरा घर काव्या को समझाने की कोशिश करेगा. लेकिन वनराज कहेगा कि.- जब उसे सिर्फ अनुपमा की सुननी है तो मैं क्यों कुछ बोलूं?  वनराज इस बार सारा कसूर अनुपमा का निकाल देगा. लेकिन काव्या अनुपमा की तरफ से बोलेगी कि- तुम कितने गलत हो…इस बात का रिमाइंडर वक्त तुम्हें बार बार दे देता है. 

यह भी पढ़ें: डिलीवरी से पहले Rubina Dilaik ने परिवार संग किया सेलिब्रेशन, काटा चॉकलेट केक, एक्ट्रेस के बेबी बंप को किस करते नजर आए पति अभिनव शुक्ला

Exit mobile version