Anupamaa Rupali Ganguly Show New Pakhi Chandni Bhagwanani Replace Muskan Bamne

Anupamaa New Pakhi: राजन शाही के शो अनुपमा में लीप के बाद से कई नए कैरेक्टर्स की एंट्री हुई. शो में औरा भट्नागर अब छोटी अनु के रोल में हैं. सुकीर्ति कांडपाल भी अब शो में नजर आ रही हैं. 

ये एक्ट्रेस बनेगी अनुपमा की पाखी

वहीं शो में पाखी का रोल निभाने वाली मुस्कान बामने की जगह फैंस को कोई और नजर आएगा. मुस्कान बामने ने शो छोड़ दिया है. चांदनी भगवानी ने मुस्कान को रिप्लेस किया है. चांदनी ने अनुपमा में अपनी एंट्री को कंफर्म कर दिया है. 

पिंकविला से बातचीत में चांदनी ने कहा, ‘मैंने तीन शोज में लीड रोल निभाएं हैं. मैं अमिता का अमित, झल्ली अंजलि और तुम्ही हो बंधु में नजर आई थी. लेकिन मेरी मां ने एक भी शो नहीं देखा है. क्योंकि वो टीवी नहीं देखती हैं. वो केवल एक शो देखती हैं, जिसका नाम है अनुपमा. मुझे खुशी है कि मैं मेरी मां के फेवरेट शो का हिस्सा हूं.’

शो में लीप के बारे में बात करते हुए चांदनी ने कहा, ‘शो में लीप को लेकर मेरे मन में भी सवाल थे, लेकिन क्रिएटिव्स ने मुझे सब अच्छे से समझाया कि मुझे टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये अभी इसका प्लान नहीं है. और अगर ऐसा होता भी है को मुझे 40 साल का रोल करने के लिए कहा भी नहीं जाएगा. क्योंकि मैं वैसी दिखती नहीं हूं.’

बता दें कि अनुपमा फैंस के बीच में काफी पॉपुलर शो है. शो की स्टोरीलाइन, स्टारकास्ट हर एक चीज फैंस को पसंद आती है. पाखी के रोल में मुस्कान को भी काफी प्यार मिला था. लेकिन मुस्कान बड़ी उम्र का रोल प्ले नहीं करना चाहती थीं, इसीलिए उन्होंने ये शो बीच में छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- Koffee With Karan Season 8: शर्मिला टैगोर ने शो के बीच हिंदी न समझ पाने की वजह से लगाई सैफ अली खान को जोर की डांट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *