Anupamaa New Pakhi Entry Insults Dimpy Throws Tantrums

Anupamaa Pakhi Entry: अनुपमा की कहानी में हर दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. अनुपमा एक तरफ जहां अमेरिका चली गई है. वहीं शाह हाउस में पाखी की एंट्री भी हो गई है. शो में मुस्कान बामने की जगह चांदनी भगवानानी ने ली है. वो अब पाखी के रोल में हैं. सीरियल में पाखी का कैरेक्टर बड़ा हो गया है. वो अब एक बेटी की मां बन गई है.

पाखी की हुई एंट्री

शाह हाउस में आते ही पाखी ने डिंपी की बेइज्जती की. वो डिंपी से अपने सारे काम करवाती है. साथ ही अपनी बेटी की देखभाल भी करवाती है. जब डिंपी पाखी की बेटी का ख्याल रखती है तो पाखी कहती है कि मम्मी भी मीनू का ऐसे ही ख्याल रखती थी. इतिहास दोहराया जा रहा है. वहीं जब काव्या पाखी के खराब बिहेवियर को देखती है तो वो पाखी से सवाल करती है और इसके बाद दोनों के बीच में जुबानी जंग देखने को मिलती है.

पाखी काव्या को ताना मारती है कि उसने अपनी बेटी को होस्ट में रखा हुआ है. साथ ही पाखी कहती है कि वो खुद सिंगल मदर है और बिजनेस भी करती है. वो दोनों चीजों को अच्छे से मैनेज कर रही है.

फिर काव्या पाखी से कहती है कि वो अपने बिजनेस को बचाने के लिए वनराज के पैसों का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि वो हमेशा लॉस में ही होता है. काव्या पाखी पर डिंपी को इंसल्ट करने पर भी डांटती है. काव्या डिंपी की साइड लेती है और कहती है कि डिंपी इस घर के लिए दूसरी अनुपमा बन गई है. फिर बा काव्या से कहती है कि वो अनुपमा का नाम न ले क्योंकि वनराज गुस्सा करेगा.

ये भी पढ़ें- शर्ट, स्कर्ट और चप्पल… शोऑफ छोड़ इस अंदाज में दिखीं होने वाली दुल्हनिया आयरा खान, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *