Anupamaa Muskan Bamne Quit Show After Three Years Share Pics And Special Note Rupali Ganguly Reaction

Muskan Bamne Note: टीवी की दुनिया में बड़ी तेजी से नाम कमाने वाले शो अनुपमा से जुड़ी एक खबर है. आखिरकार अनुपमा की एक्ट्रेस मुस्कान बामने ने शो छोड़ दिया. टीवी शो में पाखी का रोल प्ले करने वाली मुस्कान ने तीन साल बाद शो को अलविदा कहा है, इस दौरान वे इमोशनल हो गई हैं. उन्होंने अपने सोशल पेज पर एक लंबा पोस्ट लिखा है. 

हिंदी में लिखा पोस्ट, की सबकी तारीफ
मुस्कान अनुपमा में पहले दिन से ही थीं. बतौर पाखी उन्होंने शो में अच्छी पहचान भी बना ली थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. फोटो में अनुपमा की पूरी स्टारकास्ट दिख रही है. शो में उनकी मां का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली और पिता वनराज भी दिख रहे है. 

मुस्कान ने अपना पोस्ट हिंदी में लिखा है. उन्होंने कहा- जैसे कि एक बीज जमीन की तह से जुड़कर जल वायु और प्रकाश के संरक्षण में रहकर अंकुरित होता है और धीरे धीरे एक दिन बहुउपयोगी विशाल वृक्ष बन जाता है, ठीक कुछ ऐसे ही मेरी भी स्थिति है, आज मैं जो भी हूं, आप सभी के सहयोग आशीर्वाद और प्यार के बदौलत ही इस अच्छे मुकाम पर हूं.’

आगे लिखा है, ‘अनुपमा सेट पर प्रथम दिन से लेकर आज तक आप सभी अग्रज स्टार कलाकारों के साथ स्वर्णिम यादें जुड़ी हुई है, हर पल हर समय बहुत कुछ आप सभी से सीखने को मिला है , दादा-दादी , मम्मी-पापा से लेकर… रील से रियल सा लगने वाला यह स्टार परिवार सतत मेरी आंखों के सामने चलायमान रहता है.
आशा है आगे भी आप सभी का प्यार और आशीर्वाद बना रहेगा. आप सबकी पाखी.’

अनुपमा ने किया है रिप्लाई
शो में मां का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली ने इस पोस्ट पर रिप्लाई किया है. उन्होंने इस्टाग्राम पर ही रिप्लाई में लिखा है- मेरा शानदार परफॉर्म करने वाला बच्चा. तुम्हारे लिए पूरा आकाश खुला है, और उड़ान भरो. तुमने जाने-अनजाने मुझे बहुत कुछ सिखाया. मेरी अनुपमा के लिए सबसे तेढ़ी स्वीटी बनने के लिए थैंक्यू. गॉड ब्लेस यू ऑलवेज मुस्की.

इसके अलावा कई और सेलेब्स ने मुस्कान की पोस्ट पर रिएक्ट किया है. वनराज यानी सुधांशु पांडे ने लिखा है- तुम हमेशा एक ब्लेस्ड चाइल्ड रही. 

क्यों छोड़ा शो?
मुस्कान का कहना है इसी उम्र में वो मां का रोल प्ले नहीं करना चाह रही हैं. इसलिए तीन साल के बाद उन्हें अनुपमा शो छोड़ना पड़ रहा है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि ये मेरे लिए अब काम नहीं कर रहा था. मेकर्स नया ट्रैक ला रहे थे जहां मुझे मां को रोल प्ले करना पड़ता. वो दिखाना चाहते हैं कि मैं आईवीएफ के जरिए मां बनूंगी. इतनी एज में मैं मां को रोल नहीं प्ले करना चाहती. 24 साल की मुस्कान के मन में शो छोड़ने का कोई गम नहीं है. 

उन्होंने कहा कि मैं नई चीजें एक्सप्लोर करुंगी. इतनी कम उम्र में मां को रोल करुंगी तो मेरे पास आगे चल कर ऐसे ही रोल आने के चांसेज रहेंगे. इसलिए मैं कुछ और भी ट्राई करना चाहती हूं. तीन साल के लिए ऐसा अवसर देने के लिए थैंक्यू. 

ये भी पढ़ें- Umang 2023: इवेंट में एक साथ दिखीं दीपिका पादुकोण और शहनाज गिल, तेजस्वी प्रकाश के दिलकश अंदाज ने खींचा सबका ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *