
अश्लेषा सावंत ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि अब वो अनुपमा में नजर नहीं आएंगी.

दरअसल, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बाद लग रहा था कि बरखा की वापसी होगी और वो अपने भाई को पाखी से बचाएगी.

लेकिन अब इस ट्विस्ट को अश्लेषा ने पूरी तरह से गलत बताया है. एक्ट्रेस ने कहा है कि उनका ट्रैक अब अनुपमा से खत्म हो गया है. अब वो शो में वापसी नहीं करेंगी.

अश्लेषा सावंत ने इंटरव्यू में कहा कि- मेरा ट्रैक खत्म हो गया है और अब मेरी जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर भी बात की है.

एक्ट्रेस ने कहा कि- मैंने शो से एग्जिट ले लिया है और अब मैं नए प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही हूं. अश्लेषा ने आगे कहा कि- शो का पूरा ट्रैक बदल गया है. पूरी कास्ट अमेरिका चली गई है.

मैंने शो के दौरान खूब मस्ती की लेकिन बाद में मैंने और मेकर्स ने तय किया कि अब इस किरदार को खत्म कर देना चाहिए.

बता दें कि इस वक्त अनुपमा की कहानी अमेरिका से चल रही है. अनुपमा -अनुज के बाद अब शाह परिवार भी अमेरिका पहुंच गया है.
Published at : 27 Mar 2024 01:56 PM (IST)