Anupama Spoiler Titu Showed The Mirror Too Vanraj Marriage Proposal For Dimpy

Anupama Spoiler: अनुपमा में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. एक तरफ आध्या यानी छोटी अनु को अनुपमा के अमेरिका आने के बारे में पता चल गया है. वहीं दूसरी तरफ शो में नई पाखी की एंट्री हो गई है. अब लेटेस्ट एपिसोड में वनराज और टीटू का आमना-सामना हुआ है.

दरअसल, टीटू डिंपी से प्यार करता है और वो डिंपी से शादी करना चाहता है. इसके लिए वो शाह हाउस पहुंच जाता है. यहां वो पहले डिंपी के बेटे अंश और पाखी की बेटी से मुलाकात करता है. डिंपी टीटू से जाने के लिए कहती है, इतने में ही वनराज आ जाता है और वो टीटू को देख लेता है. इसके बाद वनराज टीटू पर गुस्सा करता है.

टीटू ने मांगा वनराज से डिंपी का हाथ

वनराज टीटू से कहता है कि उसे यहां आने से मना किया तो वो यहां क्या कर रहा है. इसके बाद टीटू वनराज से कहता है कि वो डिंपी से प्यार करता है और शादी करना चाहती है. डिंपी से मैं अभी तक कुछ कह नहीं पाया क्योंकि वो मुझसे बात नहीं करती है. इसीलिए आपसे कह रहा हूं. टीटू की ये बात सुनकर वो काफी गुस्से में आ जाता है. वो टीटू से कहता है कि डिंपी उसके घर की बहू है तो वो डिंपी से दूर रहे. 

इसके बाद टीटू वनराज को आईना दिखाता है और कहता आपने उसे कैद करके रखा है. अगर कल को कुछ आपको हो गया तो आपने सोचा है कि डिंपी का और अंश का क्या होगा. आप डिंपी को एक बार बेटी मानकर सोचिए.  अब देखना होगा कि वनराज कैसे रिएक्ट करता है. वो डिंपी और टीटू की शादी के लिए राजी होता है या नहीं.

ये भी पढ़ें- घर पर काम लाते हैं शाहरुख खान तो गुस्से में आ जाती हैं पत्नी गौरी, कहा-‘मुझे लगता है मैं टीवी फोड़ दूंगी…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *