Anupama Spoiler Alert 17 December 2023 Vanraj And Toshu Shouted At Anu Blame For Accident

Anupama Spoiler Alert: टीवी शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा. शो में किंजल, अनुपमा, छोटी अनु का एक्सीडेंट हो जाता है. हालांकि, उन्हें ज्यादा चोट नहीं आती है. इसके बाद सभी लोग शाह हाउस जाते हैं. वहां वनराज अनुपमा की बेइज्जती करता है और वहां से निकल जाने के लिए कहता है. वनराज कहता है अनुपमा की वजह से ये हादसा हुआ. इस हादसे में अगर किंजल और परी को अगर कुछ हो जाता तो क्या करते. इसके बाद वनराज कहता है अनुपमा से सभी घरवाले सारे रिश्ते तोड़ देंगे. वहीं तोषू भी अनुपमा पर काफी गुस्सा करता है.

अनुपमा पर भड़की छोटी अनु

इसके बाद अनुपमा का भी सब्र का बांध टूट जाता है. वो शाह परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लेती है और वहां से चली जाती है. इसके बाद जब अनुपमा शाह परिवार में आती है तो वहां एक नया ड्रामा शुरू हो जाता है. छोटी अनु अनुपमा पर खूब गुस्सा करती है. छोटी अनु अनुपमा से कहती है कि वो उससे प्यार नहीं करती है. छोटी अनु अनुज से कहती है कि पापा आज मम्मी ने मुझे गाड़ी में मरने के लिए छोड़ दिया और पहले किंजल भाभी और परी को बचाया.

इसके बाद छोटी अनु कहती है कि मैं आपकी सगी बेटी नहीं हूं न इसीलिए आपने मुझे नहीं बचाया. वहीं मालती देवी भी आग में घी डालने के काम करती है. तो अनुपमा कहती है कि क्यों आप छोटी बच्ची के मन में जहर घोल रही हैं. इस सब ड्रामे से अनुज काफी गुस्से में आ जाता है और वो भी अनुपमा पर इलजाम लगाता है कि वो अनुज और छोटी अनु को इग्नोर कर रही है.

ये भी पढ़ें- Rochelle Rao Baby Girl Name: द कपिल शर्मा फेम रोशेल राव ने पति संग किया लिपलॉक, दिखाया बेबी गर्ल का फेस, रखा ये खास नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *