Anupama Offer to Nehha Pendes before Rupali Ganguly Actress revealed why she rejected show

Nehha Pendse Rejected Anupamaa : टीवी के टॉप शो अनुपमा दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. शो हमेशा से ही टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर रहा है. बीच में भले ही शो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था लेकिन अब एक बार फिर रुपाली गांगुली का शो अनुपमा टीआरपी चार्ट में टॉप पर आ गया है. ये शो इतना पॉपुलर है कि रुपाली गांगुली को अब उनके असली नाम नहीं बल्कि अनुपमा से ही जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुपमा रुपाली गांगुली से पहले किसी और एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था. 

जी हां, रुपाली गांगुली से पहले अनुपमा टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे को ऑफर किया गया था. लेकिन नेहा ने इस शो को रिजेक्ट कर दिया था. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किया है. इस इंटरव्यू में नेहा ने शो को ठुकाराने के पीछे की वजह भी बताई है. 

नेहा को ऑफर हुआ था अनुपमा 
नेहा ने इंटरव्यू सबसे पहले बताया कि वो टीवी शोज को लेकर बहुत चूजी हैं. उन्होंने कहा कि- चूजी होना बहुत ही मुश्किल है. मैं बतौर ऑडियंस इंटरनेशनल ओटीटी देख रही हूं. इसलिए जो आप देखते हैं उस पर काम करने की इच्छा रखते हैं. ये वो नहीं है जो टीवी मुझे दे रहा है. हमेशा मन में एक संघर्ष रहता है कि आप खुद को कहां देखते हैं…आप क्या प्राप्त कर रहे हैं और आपके पास जो दिक्कते हैं जो आप करना चाहते हैं उसकी क्षमता है. 


इस वजह से नेहा ने रिजेक्ट किया था अनुपमा
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- मैं जानती हूं कि जोखिम उठाने की मेरी आदत बहुत खराब है. आपके मन में ये दुविधा हमेशा बनी ररहती है. इसलिए मैंने अपने आप से बातचीत की. नेहा ने आगे अनुपमा को मना करने का कारण भी बताया. नेहा ने कहा कि- अनुपमा एक मराठी शो का रिमेक है. इसलिए मेकर्स ने मुझे इसके लिए चुना था. लेकिन मैं इस किरदार के लिए फिट नहीं थी इसलिए मैंने इसके लिए मना कर दिया. अब मैं सोचती हूं क्या मुझे पछताना चाहिए? क्या मुझे इसे कर लेना चाहिए था? 

रुपाली गांगुली के लिए बना था अनुपमा का किरदार
बता दें कि, इस इंटरव्यू में नेहा के साथ हर्षद चोपड़ा भी मौजूद थे. नेहा के अनुपमा को रिजेक्ट करने की बात सुनते ही उन्होंने कहा कि- मुझे लगता है कि अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली मैम के लिए बना था. इसलिए आपको ना ही करना था. बहरहाल, रुपाली गांगुली इस किरदार में ऑडियंस को खूब पसंद आ रही हैं. 

यह भी पढ़ें: ’12वीं फेल’ स्टार Vikrant Massey के घर गूंजी किलकारी, पत्नी शीतल ने दिया बेटे को जन्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *