Anupama fame Rupali Ganguly is preparing for her birthday celebrations actress landed in Goa see video

Rupali Ganguly Birthday: सीरियल ‘अनुपमा’ से घर-घर में छा जाने वाली रुपाली गांगुली टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इस शो में एक्ट्रेस एक मां का किरदार निभा रही हैं. जो लगातार किसी ना किसी परेशानी का सामना करती रहती हैं. दर्शकों ने उनका किरदार काफी पसंद किया है. रुपाली गांगुली 5 अप्रैल 2024 को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं. 

बर्थडे सेलिब्रेट करने पति संग गोवा पहुंचीं ‘अनुपमा’

हाल ही में अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाने के लिए गोवा गईं. ऐसा लग रहा है कि वह अपने काम से फुरसत निकालकर फैमिली संग टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस का बर्थडे 5 अप्रैल को आता है. लेकिन रुपाली गांगुली ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है, क्योंकि वह 5 अप्रैल, 2024 को अपना 47 वां जन्मदिन मनाएंगी. एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ कुछ घंटे पहले ही गोवा पहुंची हैं, जहां वह अपने काम से दूर होकर परिवार संग समय बिता रही हैं.


अनुपमा एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे से पहले गोवा के लिए उड़ान भरते समय फोटोज शेयर किए और उसके बाद एक वीडियो भी शेयर की. पहली तस्वीर में, जिसे उन्होंने शेयर किया, इसमें वह अपने बेटे के साथ कार में थीं. इसके बाद जब वह फ्लाइट में थी जिसमें उन्होंने लिखा, ‘फ्लाइट मोड ऑन.’

फैंस के साथ एक्ट्रेस ने वीडियो किया शेयर

दूसरी पोस्ट में, वह अपने बेटे के साथ आराम करते हुए देखी गई, इसके बाद रुपाली ने अपने बेटे और पति के साथ गोवा की सड़कों से एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘गोवा’. रुपाली ने गोवा में लुत्फ उठाते हुए कैप्शन दिया ‘its my birthday’. रुपाली गांगुली पहले ही कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उन्हें काम से समय निकालकर अपने परिवार के साथ समय बिताना कितना पसंद है और कैसे वह शूटिंग के तुरंत बाद अपने बच्चे के साथ घर वापस आ जाती हैं.

रुपाली गांगुली का टीवी में करियर बनाने में सबसे बड़ा हाथ उनके पति अश्विन का ही रहा. खुद रुपाली ने खुलासा किया था कि अश्विन ने ही उन्हें टीवी में काम करने के लिए प्रेरित किया था. बता दें कि रुपाली अपने परिवार के साथ इस बार गोवा में अपना जन्मदिन मनाएंगी.

 

यह भी पढ़ें:  ‘मैं अपना करियर कैसे संभालूंगी…’, जुड़वा बेटियों की मां बनीं रुबिना दिलैक ने क्यों कहा ऐसा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *