Anupama Choti Anu Changed Her Name To Aadhya Burst Into Anger Aurra Bhatnagar

Anupama: पॉपुलर टीवी शो अनुपमा की कहानी अब पूरी तरह से बदल गई है. शो में लगातार नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. शो में 5 साल का लीप आ गया है और अनुपमा अमेरिका पहुंच गई हैं.  अनुज कपाड़िया भी अमेरिका में हैं. हालांकि, अनुपमा और अनुज दोनों ही इस बात से अंजान हैं.

अमेरिका में अनुपमा की जर्नी काफी मुश्किल हो गई है. वहां जाते ही अनुपमा का सामान चोरी हो गया. अनुपमा के पास खाने-पीने तक के पैसे नहीं रहे. फिर वो सड़क पर डांस करके थोड़ा पैसा कमाती है और अपना पेट भरती है. 

वहीं अनुज ने अमेरिका में एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू कर दी है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं शो में जल्द ही अनुपमा और अनुज आमने-सामने होंगे और फिर से साथ आएंगे.

वहीं छोटी अनु अब बड़ी हो गई है और छोटी अनु ने अपना नाम बदलकर आध्या कर लिया है. छोटी अनु का अनुपमा को लेकर गुस्सा अभी तक कम नहीं हुआ है. वो अनुपमा से अभी भी नफरत करती है और उससे बिल्कुल जुड़ना नहीं चाहती है. इसीलिए उसने अपना नाम भी बदला है.

वहीं अनुज जब गलती से आध्या को छोटी अनु कहकर बुलाएगा तो वो काफी नाराज होगी. वो अनुज पर भी गुस्सा करेगी और साफ-साफ बोलेगी कि वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी कि अनुपमा उनकी जिंदगी में वापस आए. आध्या के रिएक्शन से अनुज काफी परेशान हो जाएगा. वहीं आध्या का गुस्सा और नेचर उसे पाखी की याद दिलाएगा. अब देखना होगा कि क्या छोटी अनु की वजह से अनुपमा और अनुज के बीच की दूरियां कभी कम हो पाएंगी या नहीं?

बता दें कि शो में अब एक्ट्रेस औरा भट्नागर छोटी अनु का रोल निभा रही हैं. पहले ये रोल अस्मि देव निभा रही थीं.

 

 

ये भी पढ़ें- Merry Christmas Title Song: कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, बेहद शानदार हैं गाने के लिरिक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *