anupama chandni bhagwanani aka new pakhi on replacing muskan bamne in show says wo spoilt brat hai dvy | Anupama: पाखी को रिप्लेस करने पर नई पाखी ने तोड़ी चुप्पी, चांदनी भगवानानी ने कहा

रूपाली गांगुली की तारीफ की चांदनी ने

वहीं, चांदनी भगवानानी ने रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “मैं अभी तक गौरव खन्ना से नहीं मिली हूं. मैं रूपाली गांगुली से मिल चुकी हूं और वह बहुत प्यारी और जमीन से जुड़ी महिला हैं. वह पहली व्यक्ति थीं जिनसे मैंने सेट पर बातचीत की थी. जैसे ही मैंने एंट्री की, मेरा सीन तैयार था और रूपाली मैंम बाहर आ रही थी. मैं बस अंदर जा रही थी और उन्होंने पूछा ‘ये है क्या मेरी नई पाखी’ और क्रिएटिव ने उन्हें हां कहा. वह बोलीं, ‘अरे ये तो बहुत प्यारी है और शो में आपका स्वागत है. वह वास्तव में बहुत प्यारी है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *