anupama anuj mother malti devi apara mehta on working with rupali ganguly in show says wo emotion ke sath dvy | Anupama: अनुज की मां मालती देवी ने अनुपमा संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड

वहीं, अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा (समृद्धि शुक्ला) और अरमान (शहजादा धामी) अमेरिका में हनीमून के लिए जाएंगे और रोहित (शिवम खजुरिया) के लापता होने के बाद सदमे से बाहर निकलने के लिए रूही (प्रतीक्षा होनमुखे) को भी उनके साथ भेजा जाएगा. अभीरा, अरमान, रूही और रोहित को अमेरिका में ढूंढेंगे. हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार, अरमान और अभीरा अनुपमा और अनुज को फिर से मिलाने में भी मदद करेंगे. वे उन दोनों को एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का एहसास कराने और जोड़ी को फिर से मिलाने में मदद करेंगे. अनुपमा के नए कलाकारों की बात करें तो त्रिशान शाह, दिशी दुग्गल, चांदनी भगवानानी, आध्या बारोट ने हाल ही में शो में एंट्री की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *