
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
– फोटो : Agency
विस्तार
ईरान में बुधवार को हुए दो बम धमाकों में करीब 100 लोगों की मौत के बाद इस्राइल हमास युद्ध के बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इस्राइल पहुंच रहे हैं। अपने दौरे में अमेरिकी विदेश मंत्री कई अन्य अरब देशों का भी दौरा कर सकते हैं। इस्राइल हमास युद्ध शुरू होने के बाद से एंटनी ब्लिंकन का इस्राइल का यह चौथा दौरा है।
दरअसल ईरान में हुए बम धमाकों के बाद ईरान और हमास ने इसका आरोप इस्राइल और अमेरिका पर लगाया है। हालांकि अमेरिका ने इन आरोपों से इनकार कर दिया है। वहीं बेरुत में हाल ही में हमास के एक शीर्ष कमांडर को भी ढेर कर दिया गया है। इसके पीछे इस्राइल का हाथ बताया जा रहा है। इस्राइल लगातार लेबनान की सीमा में हिजबुल्ला के ठिकानों पर भी बमबारी कर रहा है। यही वजह है कि इस्राइल हमास युद्ध के पश्चिम एशिया में बड़े पैमाने पर फैलने का खतरा पैदा हो गया है।
अमेरिका इस खतरे को समझता है, यही वजह है कि अमेरिकी विदेश मंत्री तुरंत इस्राइल और अन्य अरब देशों के दौरे पर पहुंच रहे हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि ‘युद्ध बढ़े, यह किसी के भी हित में नहीं है। ना तो ये किसी देश के हित में है, ना किसी क्षेत्र के और ना ही दुनिया के किसी भी देश के हित में।’