Ankita Lokhande’s pastel shade predraped saree is something you can try this wedding season

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह साड़ी में ग्लैमरस वाइब दे रही हैं.

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह साड़ी में ग्लैमरस वाइब दे रही हैं.

लेटेस्ट तस्वीरों में उन्होंने पेस्टल पिंक शेड की डिजाइनर साड़ी पहन रखी है, जिसके साथ मैचिंग कलर की स्लीवलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज दिया गया है.

लेटेस्ट तस्वीरों में उन्होंने पेस्टल पिंक शेड की डिजाइनर साड़ी पहन रखी है, जिसके साथ मैचिंग कलर की स्लीवलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज दिया गया है.

इस प्री-ड्रेप साड़ी में प्लीट्स और पल्लू अटैच्ड हैं. इस साड़ी की खास बात है कि आप इसे झटपट पहन सकती हैं.

इस प्री-ड्रेप साड़ी में प्लीट्स और पल्लू अटैच्ड हैं. इस साड़ी की खास बात है कि आप इसे झटपट पहन सकती हैं.

खूबसूरत साड़ी के साथ अंकिता ने डायमंड ईयरिंग्स और फिंगर रिंग को पेयर किया है.

खूबसूरत साड़ी के साथ अंकिता ने डायमंड ईयरिंग्स और फिंगर रिंग को पेयर किया है.

वहीं, हेयर स्टाइल के लिए उन्होंने साइड पार्टिंग कर लो बन बना रखा है और आगे से लटें निकालकर इसे मेसी लुक दिया.

वहीं, हेयर स्टाइल के लिए उन्होंने साइड पार्टिंग कर लो बन बना रखा है और आगे से लटें निकालकर इसे मेसी लुक दिया.

सभी को परफेक्टली कॉम्पलिमेंट करने के लिए एक्ट्रेस ने एक ग्लैम मेकअप लुक को चुना है, जिसमें साड़ी से मैचिंग शेड की आईशैडो के साथ होठों पर गुलाबी लिप शेड, गालों पर ब्लश और हाईलाइटर अप्लाई किया है.

सभी को परफेक्टली कॉम्पलिमेंट करने के लिए एक्ट्रेस ने एक ग्लैम मेकअप लुक को चुना है, जिसमें साड़ी से मैचिंग शेड की आईशैडो के साथ होठों पर गुलाबी लिप शेड, गालों पर ब्लश और हाईलाइटर अप्लाई किया है.

Published at : 12 Apr 2024 08:46 PM (IST)

लाइफस्टाइल फोटो गैलरी

लाइफस्टाइल वेब स्टोरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *