ankita lokhande revealed vicky jain father called her after exit from bigg boss 17

Ankita Lokhande On Father In Law: ‘बिग बॉस 17’ के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच काफी लड़ाइयां देखी गईं. इस दौरान एक्ट्रेस की सास को दोनों के बीच चल रही तकरार पर अंकिता को खरी-खोटी सुनाते देखा गया. अब शो खत्म हो चुका है और अंकिता लोखंडे शो के बाहर आ गई हैं और उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने ये भी बताया कि शो से निकलते ही उनके ससुर ने उन्हें फोन करके फरमान जारी कर दिया था. 

नयनदीप को दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा- ‘मेरे ससुर जी से एक बार बात हुई. अभी मैं बिलासपुर जाऊंगी, उनसे मिलूंगी. हमारी फोन पर बात हुई है, वो मुझसे और विक्की दोनों से गुस्सा थे. लेकिन अब नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि चलो बिलासपुर आ जाओ फिर बात करेंगे.’

अंकिता से नाराज थे विक्की के पापा!
बता दें कि अंकिता लोखंडे की सास ने पहले ‘बिग बॉस 17’ के घर में रिवील किया था कि विक्की के साथ अंकिता के बर्ताव से उनके ससुर उनसे काफी नाराज हैं. अंकिता के विक्की को चप्पल मारने को लेकर अंकिता की सास ने कहा था कि विक्की के पापा ने अंकिता की मां को फोन किया था. विक्की के पिता ने अंकिता की मां से पूछा थी कि क्या वे भी अपने पति को ऐसे ही चप्पल से मारती थीं.

सास के रिएक्शन पर बोलीं अंकिता
इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे ने अपने और विक्की की लड़ाई पर सास के रिएक्शन पर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘मम्मी ने विक्की को कभी रोते नहीं देखा और जब उन्होंने रोते हुए देखा तो वे इमोशनल हो गईं. अब क्या है ना मम्मी भी मेरी जैसी हैं. मैं भी अगर उनकी जगह होती तो, मेरा भी बच्चा होता तो मैं ऐसा ही करती. मैं भी बोलती कि किसने क्या किया मेरे बेटे के साथ.’

ये भी पढ़ें: बंगला छोड़ा, करोड़ों की फरारी बेची और फिल्मों से भी बना ली दूरी…, तलाक के बाद क्या कर रहा है ये स्टारकिड?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *