9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम कर ली है। 28 जनवरी को हुए शो के फिनाले में अंकिता लोखंडे ने चौथा स्थान हासिल किया, जबकि हर किसी को उम्मीद थी कि वही शो की विजेता बनेंगी। अब शो खत्म होने के बाद अंकिता ने पहली बार अपनी जर्नी दिखाते हुए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पहली पोस्ट में सलमान खान का भी शुक्रिया अदा किया है।
अंकिता लोखंडे ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है। वीडियो में पवित्र रिश्ता से लेकर बिग बॉस की जर्नी दिखाते हुए उन्होंने लिखा है, एक जर्नी, जो शुरू हुई थी पवित्र रिश्ता से, अब और भी ज्यादा यादगार बन गई रिश्तों वाली लड़की की पहचान से। मेरे लिए हार या जीत उतनी मायने नहीं रखती, जितना आपका सपोर्ट करता है और आपके प्यार ने यहां तक पहुंचाया है।

सलमान खान को कहा शुक्रिया
आगे उन्होंने लिखा है, जाहिर है कि उतार-चढ़ाव बने रहते हैं, कुछ छूट गए कुछ साथ हैं लेकिन आप लोग लोग मेरे साथ खड़े रहे। थैंक्यू सो मच हर एक शख्स के लिए जिसने मुझए सपोर्ट किया और मुझे प्यार दिया। सभी अंकूहॉलिक्स के प्यार और सपोर्ट के लिए, शुक्रिया बहुत छोटा शब्द है। आप सबको एक वर्चुअल झप्पी। एक स्पेशल थैंक्यू सलमान खान के स्वीट वर्ड के लिए। थैंक्यू एंडेमॉल शाइन, कलर्स टीवी और जियो सिनेमा एप, मुझे ये स्पेशल चांस देने के लिए।
बताते चलें कि 28 जनवरी को बिग बॉस खत्म होने के बाद सेट से निकलते हुए अंकिता लोखंडे बेहद थकी हुई और निराश नजर आई थीं। जब अंकिता टॉप-3 में शामिल नहीं हो सकीं, तो उनके फैंस काफी निराश हुए थे। अंकिता की भाभी ने शो खत्म होने के बाद कहा था कि उन्हें यकीन था कि अंकिता ही जीतेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

हालांकि शो से निकलने के बाद अंकिता को बीती रात पति विक्की जैन के साथ पार्टी करते हुए देखा गया है। बताते चलें कि अंकिता लोखंडे ने मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी के साथ टॉप 5 में जगह बनाई थी। लेकिन वो टॉप 3 में नहीं पहुंच सकीं। शो के विनर मुनव्वर फारूकी रहे, रनर अप- अभिषेक कुमार और सेकेंड रनर अप पर मन्नारा चोपड़ा रहीं।