Animal Release On Netflix | बगैर कट और नए सीन्स के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘एनिमल’

बगैर कट और नए सीन्स के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘एनिमल’

Loading

मुंबई: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ को अपने एंटी वुमन कंटेंट के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म पर जमकर कैंची चलाई थी। जिसकी वजह से फिल्म के कई सीन्स दर्शकों के सामने आ नहीं पाए। लेकिन अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को बिना कट के 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। साथ ही इसमें कुछ नए सीन्स भी जोड़े गए हैं।

इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा बॉबी देओल, आमिल कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म ने दुनियाभर में 915 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की। इसके बाद ‘एनिमल’ को लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार कर रहें है।

यह भी पढ़ें

बता दें, फिल्म के मुनाफे को लेकर ‘एनिमल’ की कानूनी मुसीबत शुरू हो गई है। जहां टी-सीरीज और सिने1 के बीच मतभेद होता नजर आ रहा है। सिने1 का दावा है कि टी-सीरीज़ अपने पुराने समझौते का सम्मान करने में सफल नहीं रही, जबकि टी-सीरीज़ का कहना है कि सिने1 ने 2022 में अपने अधिकार छोड़ दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *