मुंबई: रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल अभी भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शक बटोर रही है। इस फिल्म के जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की खबर सामने आ रही थी, लेकिन अब इसमें एक नया पेंच आ गया है। खबर है कि इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होने से रोकने के लिए इसके सह-निर्माता सिने 1 स्टूडियोज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म, डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और इसके सैटेलाइट प्रसारण पर इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
The much awaited Full Video song #ArjanVailly is premiering today at 6pm🪓https://t.co/bFKxNvBfJN#Animal #AnimalTheFilm #AnimalInCinemasNow #AnimalHuntBegins #BloodyBlockbusterAnimal#MananBhardwaj #BhupinderBabbal #HimanshuShirlekar @AnimalTheFilm @AnilKapoor… pic.twitter.com/Hd8agyvuEp
— Animal The Film (@AnimalTheFilm) January 12, 2024
‘एनिमल’ के को-प्रोड्यूसर ने मुख्य निर्माता कंपनी टी-सीरीज पर समझौता उल्लंघन का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘उन्होंने समझौते का उल्लंघन किया है और उन्हें एक भी पैसा नहीं दिया गया।’ इसके जवाब में सुपर कैसेट्स ने कहा कि, ‘याचिकाकर्ता को 2.6 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, जिसकी जानकारी उन्होंने अदालत के सामने नहीं रखी।’
यह भी पढ़ें
टी-सीरीज की दलील है कि, ‘फिल्म में सिने वन स्टूडियोज की तरफ से कोई पैसा नहीं लगाया गया। फिल्म में लगी सारी रकम उनकी कंपनी ने खर्च की है। फिर भी उन्हें 2.6 करोड़ दिए गए।’ अब मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी को तय की गई है।