Animal fame Tripti Dimri celebrated her birthday with family, Shares Cute pictures in an Instagram post | एनिमल फेम तृप्ति डिमरी ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया बर्थडे: भांजियों ने दिया हैंड मेड बर्थडे कार्ड, एक्ट्रेस बोलीं- यकीनन सबसे यादगार जन्मदिन

14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में जोया का रोल प्ले करके मशहूर हुईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने हाल ही में अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बर्थडे से जुड़ी कुछ फोटोज शेयर कीं। इन फोटाेज में तृप्ति अपने भाई, पैरेंट्स और बाकी फैमिली मेंबर्स के साथ केक कट करके सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं।

अपने बर्थडे पर केक कट करतीं तृप्ति डिमरी।

अपने बर्थडे पर केक कट करतीं तृप्ति डिमरी।

तृप्ति ने पैरेंट्स दिनेश और मीनाक्षी डिमरी के साथ भी एक फोटो शेयर किया।

तृप्ति ने पैरेंट्स दिनेश और मीनाक्षी डिमरी के साथ भी एक फोटो शेयर किया।

तृप्ति को केक खिलाती उनकी बहन और जीजाजी।

तृप्ति को केक खिलाती उनकी बहन और जीजाजी।

अपनी भांजियों के साथ केक कट करतीं तृप्ति। दोनों ने ही तृप्ति के लिए सरप्राइज बर्थडे प्लान किया था।

अपनी भांजियों के साथ केक कट करतीं तृप्ति। दोनों ने ही तृप्ति के लिए सरप्राइज बर्थडे प्लान किया था।

‘यकीनन यह यादगार बर्थडे था’
तृप्ति ने शनिवार देर रात इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यकीनन यह बर्थडे यादगार था। सभी के प्यार और दुआओं के लिए शुक्रगुजार हूं।’ तस्वीरों में तृप्ति अपने भाई आशुतोष डिमरी और बाकी फैमिली मेंबर्स के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं।

तृप्ति ने इस पोस्ट के साथ यह कैप्शन शेयर किया।

तृप्ति ने इस पोस्ट के साथ यह कैप्शन शेयर किया।

तृप्ति को मिले हैड मेड बर्थडे कार्ड्स
इसके अलावा उन्होंने कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं जिसमें वो एक डेकोरेटेड रूम में एंट्री करती और फिर केक कट करती दिख रही हैं। वहीं तृप्ति ने कुछ हैंड मेड बर्थडे कार्ड्स का भी फोटो शेयर किया है जिन पर हैप्पी बर्थडे मौसी लिखा हुआ है। यह कार्ड तृप्ति की छोटी भांजियों ने मौसी के लिए अपने हाथों से बनाया है।

इस मौके उनकी भांजियों ने उन्हें हैंड मेड बर्थडे कार्ड भी दिए।

इस मौके उनकी भांजियों ने उन्हें हैंड मेड बर्थडे कार्ड भी दिए।

तृप्ति की भांजी ने उन्हें कुछ इस तरह से सरप्राइज दिया।

तृप्ति की भांजी ने उन्हें कुछ इस तरह से सरप्राइज दिया।

बॉयफ्रेंड ने भी किया विश
इसके अलावा तृप्ति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट ने भी उन्हें विश किया। सैम ने तृप्ति के साथ एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। तस्वीर में दोनों फ्लाइट के अंदर नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए सैम ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट तृप्ति…।’ बताते चलें कि तृप्ति के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सैम गोवा के एक लग्जरी वीआईपी रिसाॅर्ट ‘कासा वाटर्स’ के CEO हैं। वो एक समय में मॉडलिंग भी कर चुके हैं, साथ ही ट्रैवल ब्लॉगर भी हैं।

तृप्ति के बॉयफ्रेंड सैम ने उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह विश किया।

तृप्ति के बॉयफ्रेंड सैम ने उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह विश किया।

‘भूल भुलैया-3’ में नजर आएंगी एक्ट्रेस
वर्कफ्रंट पर तृप्ति की अगली फिल्म कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया-3’ है। मेकर्स ने हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट की है। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होनी है। इसके अलावा तृप्ति विक्की कौशल के साथ ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ और राजकुमार राव के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ जैसी फिल्में भी कर रही हैं।

कुछ दिनों पहले ही कार्तिक आर्यन ने यह पोस्ट शेयर कर 'भूल भुलैया-3' में तृप्ति का वेलकम किया था।

कुछ दिनों पहले ही कार्तिक आर्यन ने यह पोस्ट शेयर कर ‘भूल भुलैया-3’ में तृप्ति का वेलकम किया था।

तृप्ति ने बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में 2018 में रिलीज हुई इम्तियाज अली की ‘लैला मजनू’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘बुलबुल’ और ‘कला’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। ‘एनिमल’ से उनकी किस्मत बदल गई।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

एनिमल के इंटीमेट सीन देखकर शॉक्ड हुए तृप्ति के पैरेंट्स:एक्ट्रेस बोलीं- उन्हें इसे एक्सेप्ट करने में वक्त लगा, बोले- मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने फिल्म एनिमल में छोटा मगर बेहद असरदार रोल प्ले किया है। फिल्म में उनके किरदार का नाम जोया है जो रणबीर के किरदार विजय की दुश्मन है पर उसी से प्यार करने पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *