Animal 500 Cr:रणबीर कपूर की पांच सौ करोड़ी क्लब में धमाकेदार एंट्री, शनिवार के कलेक्शन में तगड़ा उछाल – Ranbir Kapoor Third Hindi Cinema Actor To Enter In 500 Cr Club Touches Coveted Figure At Domestic Box Office

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर और बॉबी देओल अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक नया झंडा गाड़ दिया है। बीते गुरुवार और शुक्रवार को फिल्म का घरेलू कलेक्शन 10 करोड़ रुपये के नीचे आने के बाद इसने शनिवार को फिर तगड़ी उछाल दिखाते हुए ट्रेड पंडितों को हैरान कर दिया। फिल्म का कलेक्शन देर रात तक 500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने के पूरे आसार हैं। रात 10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 16वें दिन करीब 499 करोड़ रुपये कमा लिए थे।




500 करोड़ कमाने वाली चौथी हिंदी फिल्म

हिंदी सिनेमा के इतिहास में फिल्म ‘एनिमल’ से पहले सिर्फ तीन हिंदी फिल्में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांच सौ करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर सकी हैं। ये तीनों फिल्में इसी साल 2023 में रिलीज हुईं ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ हैं। फिल्म ‘पठान’ ने अपनी रिलीज के 22वें दिन ये आंकड़ा छुआ था, ‘गदर 2’ को पांच सौ करोड़ रुपये कमाने में 24 दिन लगे थे। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज पांच सौ करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड फिल्म ‘जवान’ के पास है जिसने रिलीज के 13वें दिन ही ये धमाकेदार कमाई पूरी कर ली थी।


पहले दिन से ही रेस में आगे

1 दिसंबर को रिलीज हुई संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ ने रिलीज के पहले ही दिन 63.80 करोड़ रुपये कमाकर बड़ा धमाका किया था। फिल्म पहले सात दिनों में ही 300 करोड़ी क्लब में शामिल होने में कामयाब रही। पहले हफ्ते में फिल्म ने 337.58 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा। रिलीज के दूसरे सात दिन में फिल्म 139.26 करोड़ रुपये कमाने कामयाब रही। हालांकि बीते हफ्ते के गुरुवार के दिन पहली बार फिल्म ‘एनिमल’ का कलेक्शन 10 करोड़ रुपये से कम रहा था। फिल्म ने शुक्रवार को भी सिर्फ 8.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन रिलीज के तीसरे शनिवार को ‘एनिमल’ ने फिर जोश दिखाया और रात 10 बजे तक के रुझानों के अनुसार फिल्म 13.66 करोड़ रुपये कमा चुकी थी।

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 से फिरोजा उर्फ ‘खानजादी’ का पत्ता साफ, एविक्शन की खबर सुन नहीं थमे अभिषेक के आंसू


शनिवार या रविवार, कौन सा वार

शनिवार की रात 10 बजे तक की कमाई को जोड़कर टी सीरीज निर्मित फिल्म ‘एनिमल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 498.80 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म की रविवार की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी है और रात 10 बजे तक की टिकट बिक्री के अनुसार ये फिल्म रिलीज के तीसरे रविवार की एडवांस बुकिंग में ही करीब तीन करोड़ रुपये कमा चुकी है। सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने में फिल्म ‘एनिमल’ पहले ही पीछे छूट चुकी है लेकिन एक एडल्ट सर्टिफिकेट पाने वाली फिल्म का रिलीज के 16वें या 17वें दिन भी 500 करोड़ रुपये सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमा लेना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

40 Years of Hero: ‘हीरो’ के सीक्वल पर मीनाक्षी का बड़ा अपडेट, बोलीं-मैं और जैकी दोनों तैयार, आगे की जिम्मेदार


टॉप 5 फिल्में

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कमाने वाली फिल्में

फिल्म   कुल घरेलू कमाई  500 करोड़ तक पहुंचने में लगे दिन
जवान (2023) 643.87 13
एनिमल (2023)* 489.80 17
पठान (2023) 543.05 22
गदर 2 (2023) 525.45 24
बाहुबली 2 हिंदी (2017)  510.99 34


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *