नई दिल्ली. रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ कमाई के साथ-साथ अपनी कंट्रोवर्सी को लेकर खूब खबरों में है. बता दें कि ‘एनिमल’ को महिला विरोधी कह कर बॉलीवुड के कई सितारों ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा निर्देशन पर सवाल उठाया. एनिमल फिल्म को महिला विरोधी कहे जाने पर फिल्म के डायरेक्टर काफी नाराज हैं. अब उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि जिस सीन और मुद्दे को उठाकर मुझे लोग ट्रोल कर रहे हैं वह मेरे परिवार वालों को काफी पसंद है. खास कर मेरी वाइफ और बेटे को. बता दें कि डायरेक्टर ने अपने 7 साल के बेटे और अपनी पत्नी को ‘एनिमल’ दिखाई और बताया कि उन्हें यह फिल्म कैसी लगी, उनका रिएक्शन कैसा था.
अपने हालिया इंटरव्यू में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने 7 साल के बेटे को एनिमल फिल्म का एडिटेड वर्जन दिखाया. जबकि उनकी वाइफ ने ओरिजिनल फिल्म देखी.फिल्म देखने के बाद उनके बेटे और वाइफ ने फिल्म का रिव्यू किया.
बेटे और वाइफ को दिखाई फिल्म
रिपोर्ट के अनुसार, संदीप ने कहा, ‘मेरे बेटे को हिट और सुपरहिट का कॉन्सेप्ट नहीं पता है लेकिन हां उसको पता है कि ‘एनिमल’ करके कोई फिल्म है जो उसके पिता ने बनाई है. मैंने उसे न्यू ईयर के मौके पर गोवा में फिल्म दिखाई थी. हां लेकिन वो सब सीन डिलीट करके दिखाई थी जो उसके देखने के लायक थी. इसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि उनके बेटे को अंडरवियर एक्शन सीन बहुत मजेदार लगा. संदीप ने आगे ये भी कहा कि उनकी पत्नी को फिल्म में ज्यादा खून-खराबा लगा. संदीप ने बताया उनकी पत्नी उनकी फिल्मों पर अपनी राय रखती हैं. उन्होंने ‘एनिमल’ देखकर महिलाओं के साथ गलत व्यवहार जैसी कोई बात नहीं कही.
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही फिल्म
आपतो बता दें कि 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेफुल रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ का आंकडा पार लिया है. अब बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. वहां भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में रणबीर कपूर संग रश्मिका मंदाना की जोड़ी काफी पसंद आई. इसके अलावा अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल, सुरेश ओबेरॉय ने भी शानदार एक्टिंग कर सभी का दिल जीत लिया है. बता दें कि रणबीर कपूर को फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 से नवाजा गया है.
.
Tags: Entertainment news., Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 10:17 IST