anil kumble; India Vs England Test Series | कुंबले बोले- इंग्लिश गेंदबाजी में अनुभव की कमी: भारत 4-1 से सीरीज जीतेगा; बैटिंग अप्रोच बदली, इसलिए जल्दी खत्म हो रहे टेस्ट

हैदराबाद25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का मनाना है कि दो या तीन दिन में टेस्ट समाप्त होने के पीछे सिर्फ पिच दोषी नहीं है, बल्कि बैटिंग अप्रोच भी जिम्मेदार है। इस पूर्व स्पिनर ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की गेंदबाजी को अनुभवहीन करार देते हुए कहा कि भारत इस सीरीज को 4-1 से जीतेगा। सीरीज का पहला मैच गुरुवार से खेला जाएगा।

गुरुवार को जियो सिनेमा द्वारा आयोजित बातचीत में जब भास्कर ने 2-3 दिन पर टेस्ट समाप्त होने के सवाल पर 53 साल के दिग्गज ने कहा- ‘टीमें जब भारतीय दौरे पर आती हैं, तब ही पिचों पर बात क्यों होती है। मेरा मानना है कि शॉर्ट-डे टेस्ट के लिए केवल पिचों को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। यदि मैच अच्छे कॉन्टेस्ट के साथ तीन दिन में समाप्त होता है, तो यह ठीक है। इसके पीछे बैटिंग की अग्रेसिव अप्रोच भी एक कारण है। पिछले कुछ साल में बैटिंग अप्रोच बदली है, अब बैटर्स ज्यादा रन बनाने के लिए रिस्क लेने लगे हैं। इससे ज्यादा नतीजे भी निकलने लगे हैं।’

यहां बता दें इंग्लैंड की टीम भारत को भारतीय पिचों पर पिछली 5 सीरीज से हरा नहीं पाई है। टीम को आखिरी जीत 2012 में मिली थी।

मेहमानों की गेंदबाजी देखना दिलचस्प
कुंबले ने यह देखना दिलचस्प होगा कि मेहमान टीम किस तरह से गेंदबाजी करती है। यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि जैक लीच स्पिन आक्रमण की अगुआई किस तरह करते हैं। मुझे लगता है कि इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने पिच को देखा है और उनका मानना है कि यह टर्न लेगी। इसलिए लाइन अप में सिर्फ एक तेज गेंदबाज बेन फॉक्स को रखा। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं।
मैंने सोचा था कि जब हैरी ब्रूक उपलब्ध नहीं था, तो उनके पास विकेटकीपर के रूप में जॉनी बेयरस्टो के साथ जाने का विकल्प था और फिर वे एक और तेज गेंदबाज ला सकते थे। हमें नहीं पता कि बेन स्टोक्स कितनी गेंदबाजी करेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन यह गेंदबाजी लाइन अप काफी कम अनुभवी है।

हार्टले और अहमद के लिए सीरीज चुनौतीपूर्ण
कुंबले ने कहा कि हार्टले और अहमद जैसे खिलाड़ियों के लिए श्रृंखला में चुनौतीपूर्ण होगी। युवा स्पिनरों विशेषकर रेहान और हार्टले के लिए इस भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप पर दबाव बनाना एक बड़ी चुनौती होगी।

मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि भारत श्रृंखला जीतेगा। मैं सोच रहा हूं कि इन दोनों टीमों के टेस्ट क्रिकेट के प्रति रवैये को देखते हुए पांच टेस्ट निश्चित रूप से नतीजे देंगे। मौसम से कोई परेशानी नहीं हुई तो पांच टेस्ट में निश्चित रूप से नतीजे निकलेंगे। मैं भारत को चार और इंग्लैंड को एक जीत दर्ज करते हुए देखता हूं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *