मुंबई: मशहूर एक्टर,डायरेक्टर सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म ‘Kaagaz 2’ का बेहतरीन ट्रेलर शुक्रवार 9 फरवरी को रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में सतीश कौशिक की आखिरी झलक दिखाई पड़ती है। दिवंगत अभिनेता को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित और भावुक हैं।इस फिल्म का ट्रेलर अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
फिल्म का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनिल कपूर इमोशनल हो गए। उन्होंने अपने करीबी दोस्त की याद में एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा। एक्टर ने लिखा है कि, ‘यह फिल्म बेहद खास है… मेरे बहुत प्यारे दोस्त की आखिरी फिल्म… मैं उन्हें आखिरी बार परफॉर्म करते हुए देखकर खुद को लकी महसूस कर रहा हूं… ये सिर्फ मुद्दा नहीं, ये हर आदमी के इमोशन हैं….’
यह भी पढ़ें
पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘कागज’ 2021 में Zee5 पर रिलीज हुई थी जो एक आम आदमी के सरकारी फाइलों में उलझ कर रह जाने की परेशानियां बताती हैं।सतीश कौशिक द्वारा लिखित और निर्देशित, यह फिल्म भरत लाल बिहारी के 19 साल के लंबे संघर्ष पर थी, जिन्हें सरकारी रिकॉर्ड में गलती से मृत घोषित कर दिया गया था। फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक के साथ अनुपम खेर, दर्शन कुमार, नीना गुप्ता सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। फिल्म वीके प्रकाश द्वारा निर्देशित और शशि सतीश कौशिक, रतन जैन और गणेश जैन द्वारा प्रोड्यूस की गई है।