अमरावती: आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (Andhra Pradesh School Education Department) ने बढ़ते तापमान को देखते हुए मंगलवार को राज्य के सभी विद्यालयों में छात्रों को पानी पीने के लिए तीन बार ‘ब्रेक’ (Break for Water) देना अनिवार्य कर दिया है।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीण प्रकाश (Praveen Prakash) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सभी विद्यालयों में इसे ‘वाटर-बेल’ का नाम दिया गया है, जिसके तहत छात्रों को सुबह 9:45 बजे, 10:05 बजे और 11:50 बजे पानी पीने के लिए थोड़ी देर का समय दिया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य है कि छात्र पर्याप्त मात्रा में पानी पी सकें और स्वस्थ रहें। आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने बताया कि मंगलवार को राज्य के 68 मंडल लू की चपेट में थे और नौ मंडल में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा था।
(एजेंसी)