Ananya Pandey walks in western outfit, Janhvi Kapoor walks on the ramp with Aditya Roy Kapoor | लैक्मे फैशन वीक DAY-5: अनन्या पांडे ने वेस्टर्न आउटफिट में किया वॉक,आदित्य रॉय कपूर के साथ रैंप पर उतरीं जान्हवी कपूर

35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इन दिनों लैक्मे फैशन वीक काफी चर्चा में है। कल यानी 17 मार्च को इस फैशन वीक का पांचवा दिन था। अनन्या पांडे वेस्टर्न आउटफिट में रैंप वॉक करती नजर आईं। वहीं जान्हवी कपूर आदित्य रॉय कपूर के साथ रैंप पर उतरीं। बता दें, अनन्या और आदित्य रूमर्ड कपल हैं। जान्हवी और आदित्य को एक साथ वॉक करते देख अनन्या के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई कर रहे हैं। इनके अलावा शहनाज गिल, माधुरी दीक्षित, सोनल चौहान, डायना पेंटी और अदिति राव हैदरी ने भी रैंप वॉक किया।

अनन्या पांडे ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। उन्होंने इस दौरान राहुल मिश्रा का डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहना।

अनन्या पांडे ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। उन्होंने इस दौरान राहुल मिश्रा का डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहना।

आदित्य और जान्हवी एक साथ रैंप पर उतरे।

आदित्य और जान्हवी एक साथ रैंप पर उतरे।

कल्कि की डिजाइनर ड्रेस पहने नजर आईं जान्हवी कपूर।

कल्कि की डिजाइनर ड्रेस पहने नजर आईं जान्हवी कपूर।

सोनल चौहान ने सेजल कामदार, चारु और वसुंधरा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना।

सोनल चौहान ने सेजल कामदार, चारु और वसुंधरा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना।

माधुरी दीक्षित रन्ना गिल की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनकर रैंप पर उतरीं।

माधुरी दीक्षित रन्ना गिल की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनकर रैंप पर उतरीं।

शहनाज गिल ने दीक्षा खन्ना और निर्मोहा का डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहना।

शहनाज गिल ने दीक्षा खन्ना और निर्मोहा का डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहना।

डायना पेंटी ने भी सेजल कामदार, चारु और वसुंधरा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना।

डायना पेंटी ने भी सेजल कामदार, चारु और वसुंधरा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना।

निर्मोहा की डिजानर ड्रेस पहनकर रैंप पर उतरीं आदिती राव हैदरी।

निर्मोहा की डिजानर ड्रेस पहनकर रैंप पर उतरीं आदिती राव हैदरी।

ऋचा चड्ढा और अली फजल भी इवेंट में पहुंचे

ऋचा चड्ढा और अली फजल भी इवेंट में पहुंचे

बेटी अनन्या का रैंप वॉक देखने पत्नी संग पहुंचे चंकी पांडे।

बेटी अनन्या का रैंप वॉक देखने पत्नी संग पहुंचे चंकी पांडे।

फैशन वीक के चौथे दिन फातिमा सना शेख पर्पल बैकलेस लहंगे में रैंप वॉक करती नजर आईं। सारा अली खान भी ग्लिटरी टच के लहंगे में नजर आईं। मलाइका अरोड़ा फ्लोरल लहंगे में दिखाई दीं, वहीं रकुल प्रीत सिंह ने स्लिट स्टाइल क्रॉप टॉप कैरी किया। फातिमा सना शेख लेवल वीका के डिजाइन किए ड्रेस में रैंप वॉक करती नजर आईं। पर्पल लहंगे में वे काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *