Anant Ambani Radhika Merchants Pre Wedding Functions Started With Anna Seva At The Jogwad In Jamnagar – Entertainment News: Amar Ujala

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। गुजरात के जामनगर में आज राधिका और अनंत अन्न सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका की भोजन परोसने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

 




बहुत जल्द अंबानी खानदान में शहनाई बजने वाली है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं, आज से शादी से जुड़े कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है।


अन्न सेवा के दौरान अनंत अंबानी काफी खुश नजर आ रहे थे। वे भोजन परोसते हुए लोगों से बातें करते भी दिखाई दिए। मैरून रंग के कुर्ते में होने वाले दुल्हे राजा काफी जंच रहे थे। सोशल मीडिया पर उनका यह अंदाज काफी वायरल हो रहा है। 

 


अंबानी खानदान की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। अन्न सेवा कार्यक्रम के दौरान वे बेहद प्यारी लग रही थीं। राधिका मुस्कुराते हुए लोगों से बातें करती भी नजर आईं। 


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व समारोह जामनगर के रिलायंस टाउनशिप के पास शुरू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके इस कार्यक्रम में राधिका की नानी और उनके माता-पिता वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी शामिल हुए हैं। वहीं, अन्न सेवा कार्यक्रम अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा और लगभग 51 हजार स्थानीय निवासियों को इसमें भोजन परोसा जाएगा। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *