Amrita Singh wanted to marry cricketer Ravi Shastri | रवि शास्त्री से शादी करना चाहती थीं अमृता सिंह: फिल्मों में काम न करने की शर्त पर टूट गया था रिश्ता

53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेटरन एक्ट्रेस अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी के किस्से तो सभी जानते हैं। लेकिन अमृता के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते हैं, कि पहले वो किसी और से शादी करने वाली थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमृता सिंह का नाम क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ जुड़ चुका था।

माना जाता है कि अमृता और रवि रिलेशनशिप में थे। दोनों शादी भी करना चाहते थे। लेकिन इनका रिश्ता टूटने का कारण सैफ नहीं थे। दरअसल शादी की बात पर रवि ने अमृता के सामने एक शर्त रख दी थी। शर्त की वजह से ही उनका रिश्ता टूट गया। रवि चाहते थे कि शादी के बाद अमृता फिल्मों में काम करना छोड़ दें। वो अपनी मैरिड लाइफ पर ध्यान दें और घर संभाले। लेकिन अमृता को ये शर्त मंजूर नहीं थी। वो अमृता के करियर का शुरुआती दौर था। वो काम करते रहना चाहती थीं। इस कारण से उनका रिश्ता टूट गया था।

रवि शास्त्री से ब्रेकअप के बाद विनोद खन्ना से था अफेयर

रिपोर्ट्स की मानें तो रवि शास्त्री से अलग होने के बाद अमृता और विनोद खन्ना के अफेयर की खबरें सामने आई थीं। दरअसल, दोनों फिल्म ‘बंटवारा’ की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी थीं। लेकिन उनके रिश्ते के लिए अमृता की मां तैयार नहीं थीं। वो नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी की शादी विनोद खन्ना से हो। इसके दो कारण थे। एक तो विनोद उम्र में बड़े थे, वहीं वो पहले से शादीशुदा भी थे।

कब हुई थी पहली मुलाकात

सैफ और अमृता की पहली मुलाकात फिल्म ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। अमृता के मुताबिक फोटोशूट के दौरान जब सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा, क्योंकि उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे और अमृता उनसे काफी सीनियर थीं।

घरवालों से छुपकर की थी सीक्रेट वेडिंग

3 महीने की डेट के बाद सैफ और अमृता ने साल 1991 में छुपकर सीक्रेट वेडिंग कर ली, क्योंकि दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डर रहे थे। इसकी वजह थी सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला। अमृता सैफ से करीब 12 साल बड़ी थीं। दोनों के मुताबिक उन्होंने शादी के 2 दिन पहले ही ये डिसाइड किया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है।

13 साल की शादी के बाद हुए अलग

13 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाने के बाद ये कपल साल 2004 में अलग हो गया। सैफ और अमृता के सारा और इब्राहिम नाम के दो बच्चे हैं। अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 3 साल तक स्विस मॉडल रोजा कैटलानो के साथ डेटिंग की, लेकिन ये रिलेशनशिप भी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और दोनों का ब्रेकअप हो गया।

साल 2007 में फिल्म ‘टशन’ के सेट पर सैफ की मुलाकात करीना कपूर से हुई। दोनों 5 साल तक डेट करते रहे। इस कपल ने 16 अक्टूबर, 2012 को शादी की। दोनों अब एक बेटे (तैमूर) के पेरेंट्स हैं। जल्द ही करीना दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *