Site icon News Sagment

Amitabh said- South filmmakers also make remakes of Bollywood. Debating on south is better then bollywood is wrong | अमिताभ बोले- साउथ फिल्ममेकर्स भी बॉलीवुड के रीमेक बनाते हैं: ‘उनकी फिल्में अच्छी चल रहीं और हमारी नहीं, यह कहना गलत है’

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेगास्टार अमिताभ बच्चन शनिवार को पुणे में हुए सिम्बॉयसेस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए। यहां मौजूद स्टूडेंट्स से बात करते हुए अमिताभ ने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के डिबेट पर बात की। इस मौके पर 81 वर्षीय अमिताभ ने रीजनल सिनेमा की तारीफ की और साथ ही यह भी कहा कि साउथ सिनेमा को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से बेहतर कहना गलत है।

इवेंट में अमिताभ ने स्टूडेंट्स से सिनेमा पर चर्चा की।

‘वो सिर्फ ड्रेसिंग बदल देते हें ताकि उनकी फिल्में खूबसूरत लगें’
इवेंट में पहुंचे अमिताभ ने एक स्टूडेंट के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘रीजनल सिनेमा बहुत अच्छा काम कर रहा है पर जब हम उनसे बात करते हैं तो वो कहते हैं कि हम वो ही फिल्में बना रहे हैं जो आप हिंदी में बनाते हैं। वो सिर्फ इन फिल्मों की ड्रेसिंग बदल देते हैं ताकि वो खूबसूरत लगे।

कुछ मलयालम और तमिल सिनेमा ऑथेंटिक है: अमिताभ
मैं कई लोगों से मिला जो कहते हैं, ‘हम आपकी ही पुरानी फिल्मों के रीमेक बना रहे हैं.. कहीं ना कहीं हमारी कहानियों में भी आपको ‘दीवार’, ‘शक्ति’ और ‘शोले’ की झलक मिलेगी। मलयालम और कुछ तमिल सिनेमा ऑथेंटिक और एस्थेटिक है। किसी पार्टिकुलर रीजन पर उंगली उठाकर यह कहना ही गलत है कि उनकी अच्छी चल रही है और हमारी नहीं।’

अमिताभ ने कैंपस में सिम्बॉयसेस स्टूडियो का भी इनॉग्रेशन किया।

‘बाबू जी हर शाम एक ही फिल्म देखा करते थे’
इस मौके पर अमिताभ ने अपने पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता अग्निपथ की पक्तियां भी सुनाईं। उन्होंने कहा, ‘अपने आखिरी दिनों में मेरे बाबू जी हर रोज टीवी पर एक कैसेट लगाकर फिल्म देखा करते थे। कई बार वो फिल्में रिपीट करके भी देखा करते थे। एक शाम मैंने उनसे पूछा कि आप एक ही फिल्म देखकर बोर नहीं होते ? तो उन्होंने कहा, ‘मैं तीन घंटों में वो पोएटिक जस्टिस देख लेता हूं, जो तुमने और मैंने पूरे जीवन में नहीं देखा।’

इस मौके पर अमिताभ ने अपने पिता की कविता ‘अग्निपथ’ की कुछ पंक्तियां भी सुनाईं।

वेर्स्टन वर्ल्ड की कॉपी ना करें: जया बच्चन
इवेंट में अमिताभ की पत्नी जया बच्चन भी उनके साथ शामिल हुईं। उन्हें भी सम्मानित किया गया। उन्होंने स्टूडेंट्स को वेस्टर्न वर्ल्ड की कॉपी ना करने की सलाह दी। जया ने स्टूडेंट्स से कहा कि अपने कल्चर से जुड़े रहें और म्यूजिक से ज्यादा सिनेमा पेश करने पर फाेकस करें।’

इवेंट में अमिताभ की वाइफ और वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन भी शामिल हुईं। उन्हें भी सम्मानित किया गया।

वर्कफ्रंट पर अमिताभ की अगली फिल्म ‘KALKI 2898AD’ है। इसमें वो प्रभास और दीपिका के साथ नजर आएंगे। सुनने में आया है कि फिल्म में वो अश्वत्थामा के रोल में नजर आएंगे।

Exit mobile version