Amitabh Bachchan Shares He Has 12 People Make Up Team For Kaun Banega Crorepati 15

Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति 15 के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने हॉटसीट पर उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद की एक कानून की छात्रा कनक गुप्ता की मेजबानी की. खेल खेलने के अलावा बिग बी ने कंटेस्टेंट के साथ मजेदार बातचीत की और शो के लिए ढेर सारा मेकअप करने पर चर्चा की.

कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ बच्चन ने की बातचीत

फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट खेलने के बाद जज बनने की चाहत रखने वाली कनक गुप्ता का हॉट सीट पर स्वागत किया गया. सीट पर बैठने से पहले उन्होंने अमिताभ बच्चन को गले लगाया. 

‘केबीसी’ के लिए एक-दो नहीं, 12 लोग करते हैं अमिताभ बच्चन का मेकअप

इसके बारे में शेयर करते हुए कंटेस्टें ने कहा कि ‘उन्होंने 12 साल पहले एक कार दुर्घटना में अपने पिता को खो दिया था और इससे उबरने में उन्हें 8 साल लग गए’. उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में मामले ज्यादा हैं और जज कम, मैं जज बनना चाहता हूं और लोगों को न्याय दिलाना चाहता हूं, मुझे मेरी प्रेरणा मेरी मां से मिलती है’.

बिग बी ने शो में खुद किया बड़ा खुलासा

कनक गुप्ता का पहला सवाल 1000 रुपये के लिए था और ये मेकअप से संबंधित था. वह इसका सही उत्तर देने में सफल रही. इसके बाद बिग बी ने उनकी चमकती त्वचा की तारीफ की. उनकी तारीफ में प्रतियोगी ने बताया कि वह पहली बार मेकअप कर रही है. 

 

कनक ने कहा, ‘केबीसी ने मेरा मेकअप किया’, इसके बाद बिग बी ने उत्तर दिया, ‘ऐसा नहीं लगा, मैं तुम्हें ये बताने ही वाला था कि तुम्हारी त्वचा बहुत अच्छी है’. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें बहुत सारा मेकअप करना पड़ता है. अमिताभ बच्चन ने कहा ‘लगाने में एक घंटा, उतारने में डेढ़ घंटा, लेकिन ये हमारी इंडस्ट्री है. 12 लोगों का पूरा मेकअप डिपार्टमेंट है. मेरे बाल, नाक और शरीर के अन्य हिस्सों को ठीक करने वाला कोई है’. 

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 15 को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. शो का मौजूदा सीजन फॉर्मेट में कुछ बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है. केबीसी 15 हर सोमवार-शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होता है. सोनी टीवी पर. आप इसे SonyLIV ऐप पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें: Bagheera Teaser: फिल्म बघीरा का धांसू टीजर जारी, वीडियो देख फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *