Amitabh Bachchan is very disciplined, amitabh bacchan, shishir sharma, naseeruddin shah, aamir khan, spoke about interviews | ‘अमिताभ बच्चन बहुत अनुशासित हैं’: एक्टर शिशिर शर्मा बोले- बिग बी अपनी जगह से तब तक नहीं हिलते , जब तक डायरेक्टर कट ना कहे

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर शिशिर शर्मा ने अमिताभ बच्चन और नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्मों में काम किया है। शिशिर ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ अपने वर्क एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने कहा- अमिताभ बच्चन तब तक अपनी जगह से नहीं हिलते जब तक कि डायरेक्टर कह ना दें कि ‘शूट खत्म हो गया है’।

शिशिर शर्मा ने फिल्मों के साथ टीवी सीरीयल में भी काम किया है।

शिशिर शर्मा ने फिल्मों के साथ टीवी सीरीयल में भी काम किया है।

अमिताभ बच्चन बहुत अनुशासित हैं
वेटरन एक्टर शिशिर शर्मा ने अमिताभ बच्चन के प्रोफेशनल रवैये की तारीफ की। राजश्री अनप्लग्ड को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा- बच्चन साहब के साथ काम करना सोने पर सुहागा जैसा एक्सपीरियंस था। एक एक्टर होने के नाते मैं इससे ज्यादा और क्या मांग सकता हूं। उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। मैंने उनके साथ कुछ सीन शूट किए थे। शूटिंग का अनुभव बेहद शानदार था क्योंकि बिग बी काम के प्रति बहुत प्रोफेशनल हैं। वे तब तक अपनी जगह से नहीं उठेंगे जब तक डायरेक्टर उन्हें उठने के लिए नहीं कहेंगे।

शिशिर शर्मा को अमिताभ बच्चन की आदतें पसंद हैं
जब डायरेक्टर कहते हैं- सीन खत्म हो गया है, तभी वो वहां से उठकर जाते हैं। जब तक डायरेक्टर सीन खत्म होने का संकेत नहीं देते हैं, तब तक अमिताभ बच्चन उसी जगह पर बैठे रहते हैं। उनकी ये आदत मुझे बहुत अच्छी लगी। इसलिए, मैंने सोचा कि ये एक ऐसी चीज है, जो एक्टर्स को उनसे जरूर सीखनी चाहिए।

बता दें, साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरकार राज’ में शिशिर शर्मा ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी नजर आए थे। राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।

काम में प्रोफेशनल होना अच्छा होता है
शिशिर शर्मा ने नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि यंग एक्टर्स को अमिताभ बच्चन और नसीरुद्दीन शाह से अनुशासन सीखना चाहिए। नसीरुद्दीन शाह के बारे में बात करते हुए शिशिर ने कहा- मैंने नसीर साहब के साथ भी काम किया। वे भी बहुत प्रोफेशनल हैं। मैंने आमिर खान के साथ भी काम किया है। उनके अंदर भी वहीं गुण देखने को मिलते हैं। मुझे समझ नहीं आता आजकल के एक्टर्स उन लोगों से कुछ सीखते क्यों नहीं। बच्चन साहब, आमिर खान और नसीर साहब जैसे एक्टर्स हमेशा से अनुशासित रहे हैं।

शिशिर शर्मा ‘दंगल’ में नजर आए थे
शिशिर शर्मा ने साल 2018 में आई शॉर्ट फिल्म ‘रोगन जोश’ में नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया था। संजीव विग के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को बेस्ट शॉर्ट फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ में शिशिर शर्मा ने आमिर खान के साथ काम किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *