Amethi Lok Sabha: Ajay Rai Said On Robert Vadra Contesting Elections, We Do Not Know, We Want Rahul – Amar Ujala Hindi News Live

Amethi Lok Sabha: Ajay Rai said on Robert Vadra contesting elections, we do not know, we want Rahul

अजय राय ने रॉबर्ट वाड्रा पर दी प्रतिक्रिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने सक्रिय राजनीति में शामिल होने का संकेत दे दिया है। वाड्रा ने कहा कि अमेठी के लोग मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी से परेशान हैं। वे चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य वापस आए। वाड्रा ने कहा कि वह यूपी के अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी सहित किसी भी नेता को चुनौती देने के लिए तैयार हैं, जो कभी कांग्रेस का गढ़ था। 

उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की कयासबाजी बढ़ गई कि क्या रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। मालूम हो कि कांग्रेस ने अभी तक अमेठी से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इस बारे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रिया आ गई है। 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह मेरी जानकारी में नहीं है कि रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।  हमारी कोशिश है कि जनभावना के तहत राहुल गांधी चुनाव लड़ें। फिर भी पार्टी शीर्ष नेतृत्व जिसे भी उम्मीदवार तय करेगा, पूरा संगठन उनसे साथ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *