Ambati Rayudu Joined Politics And Come Into YSR Congress Here Is The List Of Cricketers Who Joined Politics

Ambati Rayudu: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सालों तक क्रिकेट खेलने वाले अंबाती रायडू ने राजनीति जॉइन कर ली है. उन्होंने आंद्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को जॉइन किया है.

37 साल के अंबाती रायडू ने क्रिकेट के हर रूप से संन्यास लेने के बाद 28 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर जगन मोहन रेड्डी की पार्टी में शामिल हो गए. रायडू ने जिस पार्टी को जॉइन किया है, उसका पूरा नाम युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) है.

अंबाती रायडू

क्रिकेट में बल्लेबाजी की तरह अंबाती रायडू के राजनीति में आने की टाइमिंग कमाल की है, क्योंकि कुछ ही महीनों के बाद लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या रायडू को पार्टी लोकसभा टिकट देने वाली है?

हालांकि, आपको बता दें कि रायडू राजनीति में कदम रखने वाले पहले क्रिकेटर्स नहीं हैं. उनसे पहले भी कई क्रिकेटर्स राजनीति में आए भी है, चुनाव भी लड़े हैं, जीते भी हैं, और देश की संसद में बैठे भी हैं. आइए हम आपको ऐसे ही कुछ भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं.

मोहम्मद अज़हरूद्दीन

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन को 2009 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से टिकट दिया था, और वो जीते भी थे. 2018 में अज़हरूद्दीन तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष भी बने थे.

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत रत्न से सम्मानित क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी राज्यसभा सदस्य थे. हालांकि, वह कभी सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हुए. संसद में उनकी उपस्थिति का रिकॉर्ड भी कम था.

हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने क्रिकेट छोड़ने के बाद पंजाब की मौजूदा सरकार की आम आदमी पार्टी जॉइन की, और फिर राज्य सभा सदस्य भी बने.

गौतम गंभीर

टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व ओपरन बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. वह पूर्वी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू

इस लिस्ट में भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी शामिल है. नवजोत पिछले कई सालों से राजनीति में हैं. उन्होंने 2004 में बीजेपी जॉइन की थी, और अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था. वह चुनाव जीते और 2014 तक अमृतसर के सांसद रहे थे. उसके बाद वह राज्यसभा सदस्य भी बने, लेकिन वहां से इस्तीफा देकर 2017 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली.

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK 3rd Day Highlights: पाकिस्तान ने की वापसी, लेकिन मार्श का कैच छोड़ना पड़ा महंगा; ऑस्ट्रेलिया को मिली 241 रन की बढ़त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *