amazon top deal of the week best offer on oneplus nord series phone – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

अमेजन की टॉप डील्स ऑफ द वीक में आप अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन्स को बेस्ट ऑफर्स में खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप वनप्लस (OnePlus) फैन हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। डील में कंपनी की नॉर्ड सीरीज के दो पॉप्युलर फोन – OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और OnePlus Nord CE 3 5G को आप जबर्दस्त कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। खास बात है कि इन फोन्स की कीमत को आप एक्सचेंज ऑफर में और कम कर सकते हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं वनप्लस के इन फोन्स पर मिल रही डील के बारे में।

वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट 5G

8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 19,999 रुपये है। टॉप डील्स ऑफ द वीक में आप इसे 1 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आपको करीब 1500 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 18,950 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। 

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 67 वॉट की Supervooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

वनप्लस नॉर्ड CE 3 5G

टॉप डील्स ऑफ द वीक में आप इस फोन को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 1 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। बैंक ऑफर में आपको 2 हजार रुपये का और फायदा हो सकता है। फोन पर 21 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। यह एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। नॉर्ड सीरीज का यह फोन 6.7 इंच के फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। 

50MP कैमरे वाले मोटोरोला फोन के लिए मची लूट, ₹9 हजार से कम हुई कीमत

यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वनप्लस का यह फोन स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट पर काम करता है। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *