amazon republic day sale deal on smartphones under rupees 8000 – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

अमेजन की रिपब्लिक डे सेल आज से सभी यूजर्स के लिए शुरू हो रही है। इस सेल में हर कैटिगरी के स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर दिया जा रहा है। सेल में अगर आप बजट सेगमेंट में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी हेल्प करने वाले हैं। यहां हम आपको अमेजन की इस सेल में 8 हजार रुपये से कम के कुछ स्मार्टफोन्स पर मिल रही तगड़ी डील्स के बारे में बता रहे हैं। डील में ये स्मार्टफोन काफी सस्ते दाम में खरीदे जा सकते हैं। खास बात है इस सेल में इन फोन्स पर आकर्षक बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। तो आइए डीटेल में जानते हैं अमेजन रिपब्लिक डे सेल में किफायती स्मार्टफोन्स पर दी जा रही कुछ सबसे धांसू डील्स के बारे में। 

रेडमी 13C

4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 11,999 रुपये है। सेल में आप इसे 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 1 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। यह फोन आकर्षक एक्सचेंज ऑफर के साथ भी आपका हो सकता है। आप इस फोन को 436 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। 

पोको C51

4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में डिस्काउंट के बाद 5799 रुपये का मिल रहा है। कूपन लगा कर इस फोन की कीमत को आप 100 रुपये और कम कर सकते हैं। फोन पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस फोन की ईएमआई 281 रुपये से शुरू होती है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का एआई ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। 

रियलमी नारजो N53

4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को सेल में आप 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी 300 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। यह फोन 388 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो फोन में आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T612 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

सबके पास होगा 200MP कैमरे वाला फोन, रिपब्लिक डे सेल में भारी डिस्काउंट

(Photo: GSMChina)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *