amazon limited time deal on oppo a78 smartphone know offer detail – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

15 हजार रुपये की रेंज में तगड़ा स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में आप ओप्पो A सीरीज के शानदार फोन Oppo A78 को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 15,499 रुपये है। लिमिटेड टाइम डील में आप इस फोन को 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ भी खरीदा जा सकता है।

1500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के लिए आपको ICICI या HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। कंपनी इस फोन पर 14,650 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। 

फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह AMOLED डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 430 निट्स तक का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 ऑफर कर रही है। फोन 8जीबी की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट देखने को मिलेगा। 

‘एयरबैग’ टेक्नोलॉजी वाला भारत का पहला फोन, मिलेगा 108MP का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। ओप्पो के इस 4G फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो ओप्पो का यह फोन ColorOS 13.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *