ऐप पर पढ़ें
कम बजट में शानदार कैमरा वाला फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके लिए तगड़ा ऑफर है। अमेजन की खास डील में मोटोरोला (Motorola) और इनफिनिक्स (Infinix) के 108 मेगापिक्सल के कैमरा वाले फोन बंपर ऑफर और डिस्काउंट में मिल रहे हैं। आप इन फोन को आकर्षक बैंक ऑफर में भी खरीद सकते हैं। खास बात है कि एक्सचेंज ऑफर में इन फोन पर आपको अडिशननल डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसके अलावा ये फोन शानदार ईएमआई पर भी आपके हो सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन दोनों फोन पर दिए जा रहे ऑफर के बारे में।
मोटोरोला G72
6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस मोटोरोला फोन का MRP 21,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 16,280 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 1 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। बैंक डिस्काउंट के लिए आपको SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह फोन 15350 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन की ईएमआई 789 रुपये से शुरू हो रही है।
फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.6 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इनफिनिक्स जीरो 30 5G
12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का की कीमत सेल में घट कर 23,999 रुपये हो गई है। फोन खरीदने के लिए अगर आप SBI के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 1 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। यह फोन 1164 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। इस फोन में आपको 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा।
यूट्यूब ने यूजर्स को दिया झटका, वीडियो देखने का मजा होगा किरकिरा
फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
(Photo: GSMArena)