Amazon announces Great Republic Day Sale 2024 With Discounts on Smartphones and Laptops – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से साल 2024 की पहली बड़ी फेस्टिव सेल की घोषणा कर दी गई है। प्लेटफॉर्म पर Great Republic Day Sale शुरू होने जा रही है और हर साल की तरह इस साल भी बड़ी प्रोडक्ट रेंज पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस से पहले ग्राहकों को स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, ऑडियो प्रोडक्ट्स और दूसरे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बेहद कम कीमत पर मिलेंगे। 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अपनी Amazon Great Republic Day Sale को इसकी वेबसाइट पर टीज करना शुरू कर दिया है, हालांकि यह नहीं पता चला है कि सेल कब से शुरू हो रही है। पिछले साल यह सेल 15 जनवरी को शुरू हुई थी और इस बार भी इससे मिलती-जुलती टाइमलाइन की उम्मीद की जा सकती है। हर बार की तरह इस बार भी अमेजन प्राइम सब्सक्राइबर्स को सेल का ऐक्सेस बाकियों से पहले मिलेगा। 

OnePlus 12 और OnePlus 12R की कीमत का खुलासा, इतने में मिलेंगे सबसे पावरफुल फोन

40 पर्सेंट तक सस्ते में नए स्मार्टफोन्स

सामने आया है कि सेल के दौरान यूजर्स को स्मार्टफोन्स और बाकी एक्सेसरीज पर 40 पर्सेंट तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। सेल में 5G स्मार्टफोन्स को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीदा जा सकेगा और खास डिस्काउंट के साथ 50,000 रुपये तक प्रीमियम 5G डिवाइसेज भी मिलेंगे। सेल के लैंडिंग पेज पर बताया गया है कि चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा। 

लैपटॉप-स्मार्टवॉच पर 75 पर्सेंट तक छूट 

Great Republic Day Sale के दौरान अमेजन पर ग्राहक लैपटॉप और स्मार्ट वियरेबल्स को 75 पर्सेंट तक की बड़ी  छूट पर खरीद पाएंगे। इसके अलावा स्मार्ट टीवी और बाकी होम अप्लायंसेज को 65 पर्सेंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। अगर ग्राहक SBI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं तो 10 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा। 

पहली बार 11,000 रुपये सस्ता हुआ 200MP कैमरा वाला 5G फोन, चंद दिनों की डील

अगले कुछ दिनों में सेल के दौरान मिलने वाली डील्स की जानकारी सामने आएगी और इसकी डेट भी आधिकारिक रूप से कन्फर्म कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *