Allu Arjun Fans Video Controversy; Bengaluru Police | Jai Allu Arjun | अल्लू अर्जुन के फैंस ने मिलकर एक शख्स को पीटा: बोले- जय अल्लू अर्जुन का नारा लगाओ तो छोड़ देंगे, वीडियो वायरल; बेंगलुरु पुलिस लेगी एक्शन

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के कुछ फैंस ने बेंगलुरु में एक शख्स की पिटाई कर दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें 7-8 लोग मिलकर एक शख्स की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने इस पर एक्शन लिया है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें पीड़ित शख्स लहूलुहान नजर आ रहा है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें पीड़ित शख्स लहूलुहान नजर आ रहा है।

‘जय अल्लू अर्जुन’ का नारा लगाने की डिमांड की
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल इस वीडियो में कई लोग एक शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं। उनमें से एक पीड़ित शख्स से कहता है कि अगर वो ‘जय अल्लू अर्जुन’ का नारा लगाएगा तो उसे छोड़ देंगे। सभी ने मिलकर पीड़ित को इतना मारा कि उसकी नाक टूट गई और चेहरे से खून निकलने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह मामला बेंगलुरु के केआर पुरम का है।

बेंगलुरु पुलिस लेगी एक्शन
इस वीडियो को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे। यूजर्स वीडियो के कमेंट बॉक्स में नाराजगी जाहिर कर इन लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं बेंगलुरु पुलिस ने भी इस वीडियो पर एक्शन लेने की बात कही है।

फैंस का दावा- प्रभास का फैन है पीड़ित
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स की पिटाई हुई है वो प्रभास का फैन है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘अल्लू अर्जुन और प्रभास के फैंस ऐसे ही दीवाने हैं। दुआ करते हैं कि इस तरह की हरकत दोबारा नहीं हाेगी।’

अल्लू रविवार को विशाखापट्टनम पहुंचे। यहां फैंस ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।

अल्लू रविवार को विशाखापट्टनम पहुंचे। यहां फैंस ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।

‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग में बिजी हैं अल्लू
इस पूरे मामले पर अब तक अल्लू अर्जुन की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है। वो इन दिनों विशाखापट्टनम में फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उनका एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया था जिसमें फैंस उनका जबरदस्त स्वागत करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *